Trending Web Series on Netflix: कपिल शर्मा शो से स्ट्रेंजर थिंग्स तक, 2025 के आखिरी हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही ये टॉप 5 वेब सीरीज

Trending Web Series on Netflix: साल 2025 के आखिरी हफ्ते में अगर आप नेटफ्लिक्स पर कुछ बढ़िया और मनोरंजक देखने की तलाश में हैं, तो यह टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है. कॉमेडी शो से लेकर रोमांचक थ्रिलर, इमोशनल फैमिली ड्रामा और हल्की-फुल्की विदेशी सीरीज तक, इस लिस्ट में हर तरह का कंटेंट शामिल है.

By Shreya Sharma | December 30, 2025 2:48 PM

Trending Web Series on Netflix: साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और इस पूरे साल नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक वेब सीरीज का तोहफा दिया है. थ्रिलर से लेकर रोमांस, ड्रामा और इमोशनल कहानियों तक, हर जॉनर में कुछ न कुछ खास देखने को मिला. साल के आखिरी हफ्ते में लोग अक्सर सोचते हैं कि अब कौन-सी सीरीज देखने लायक है और किसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल किया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं साल 2025 के आखिरी हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा पसंद की गई टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट, जो आपका टाइम पूरी तरह वसूल कर देंगी.

The Great Indian Kapil Show Season 4

The Great Indian Kapil Show का सीजन 4 एक बार फिर दर्शकों के लिए हंसी और मस्ती लेकर आया है. इस शो में कपिल शर्मा अपने अंदाज में मेहमानों से बातचीत करते हैं और रोजमर्रा की बातों को मजेदार तरीके से पेश करते हैं. कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और बाकी कलाकार भी अपनी कॉमेडी से माहौल को हल्का और मजेदार बनाते हैं. 

Stranger Things Season 5 

Stranger Things का पांचवां सीजन इस सीरीज का आखिरी चैप्टर है. कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां इलेवन और उसके दोस्त अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करते हैं. Upside Down की रहस्यमयी दुनिया और उससे जुड़ा डर अब और खतरनाक रूप ले चुका है. इस सीजन में दोस्ती, साहस और भावनाओं को खास तरीके से दिखाया गया है. 

Single Papa 

Single Papa एक इमोशनल वेब सीरीज है, जो एक ऐसे पिता की कहानी दिखाती है जो अकेले अपने बच्चे की परवरिश करता है. इस सीरीज में पिता और बच्चे के रिश्ते, जिम्मेदारियों और जिंदगी की चुनौतियों को बहुत सादगी से दिखाया गया है. यह सीरीज उन लोगों को खास तौर पर पसंद आ सकती है, जो रिश्तों और भावनाओं से जुड़ी कहानियां देखना पसंद करते हैं.

Cashero 

Cashero एक अलग तरह की वेब सीरीज है, जिसमें पैसा, दिमाग और मौके अहम भूमिका निभाते हैं. कहानी एक ऐसे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने हालात से बाहर निकलकर बेहतर जिंदगी बनाने का सपना देखता है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे छोटे फैसले बड़ी दिशा तय करते हैं. इसमें संघर्ष, चालाकी और जिंदगी की सच्चाइयों को सरल तरीके से पेश किया गया है. 

Emily in Paris 

Emily in Paris एक हल्की-फुल्की वेब सीरीज है. इसकी कहानी एमिली नाम की एक युवा लड़की के बारे में है, जो काम के सिलसिले में पेरिस जाती है. वहां उसे नई संस्कृति, अलग सोच और नए लोगों के बीच खुद को ढालना पड़ता है. सीरीज में दोस्ती, करियर और प्यार को आसान और मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें: Bollywood New Year Party Songs: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग्स से बनेगी आपकी नाइट पूरी तरह धमाकेदार, देखें लिस्ट