The Family Man 3 Trailer: नई मुश्किलों में फंसे श्रीकांत तिवारी, ‘द फैमिली मैन 3’ के ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन और ट्विस्ट

The Family Man 3 Trailer: ‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और एक बार फिर मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के किरदार में लौट आए है. इस बार कहानी और भी रोमांचक, खतरनाक और दिलचस्प हो गई है. राज और डीके की इस नई स्पाई थ्रिलर सीरीज में श्रीकांत अपने परिवार के साथ दुश्मनों और अपनी ही एजेंसी से भागते नजर आते हैं.

By Shreya Sharma | November 7, 2025 2:01 PM

The Family Man 3 Trailer: फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी सुपरहिट सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. मुंबई में हुए एक खास इवेंट के समय इस मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी. राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में एक बार फिर मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और इमोशनल है.

धमाकेदार कहानी और नए विलेन

सीजन 3 की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था. इस बार श्रीकांत के सामने दो नए और खतरनाक दुश्मन हैं – रुक्मा और मीरा. दोनों के बीच की चालें, जासूसी और षड्यंत्रों का जाल दर्शकों को हर पल सीट से बांधे रखेगा. इस सीजन में एक्शन, सस्पेंस और फैमिली ड्रामा का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियमणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरि, गुल पनाग, अशलेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार भी अपने-अपने किरदारों में वापसी कर रहे हैं. वहीं जायदेव अहलावत और निमरत कौर की एंट्री कहानी में नई ऊर्जा और खतरे का एहसास लेकर आई है.

21 नवंबर को होगी स्ट्रीम 

‘द फैमिली मैन 3’ का प्रीमियर 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. यह सीरीज भारत समेत दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में एक साथ रिलीज होगी. सीरीज के निर्माता-निर्देशक राज और डीके ने कहा, “इस बार श्रीकांत की जिंदगी पूरी तरह उलट गई है. उसे अपने परिवार और देश दोनों को बचाने के लिए असंभव हालात से गुजरना होगा. जयदेव और निमरत इस कहानी में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए हैं जो दर्शकों को झकझोर देगा.” मनोज बाजपेयी ने भी अपने किरदार को लेकर उत्साह जताया. 

ये भी पढ़ें: Zarine Khan Death: संजय खान की पत्नी जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 4-7 November 2025: महारानी 4 से बैड गर्ल तक, नवंबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी ये 12 फिल्में-सीरीज