TRP List Week 8: अनुपमा का दबदबा कायम, कुमकुम भाग्य की रेटिंग में गिरावट, फैंस ने पूछा- नागिन कहां है…

TRP Report Week 8: आठवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो चुकी है और एक बार फिर रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इस लिस्ट में टॉप पर है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 3, 2022 5:22 PM

TRP Report Week 8: आठवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो चुकी है और एक बार फिर रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इस लिस्ट में टॉप पर है. हालांकि लंबे समय के बाद दूसरे स्थान पर बदलाव देखने को मिला है. गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर है. इमली, ये है चाहतें, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुमकुम भाग्य इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. तीसरे नंबर पर टाई हुआ है. यहां देखें पूरी टीआरपी लिस्ट…

Anupamaa

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की अनुपमा 3.6 टीआरपी अंक के साथ सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. फैंस को अनुज और अनुपमा की रोमांटिक केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. अनुपमा ने अनुज कपाड़िया के लिए अपने प्यार का इजहार कर लिया है और वो दोनों जल्द ही शादी करनेवाले हैं. फैंस को ये ट्रैक बेहद पसंद आ रहा है. हालाँकि नागिन 6 के प्रशंसक हैं उन्हें शो में देखने के लिए बेताब है. ऐसे में वो कमेंट करके पूछ रहे हैं कि तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन कहां पर है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

गुम है किसी के प्यार में शो को 2.8 अंक मिले है. हमने देखा कि कैसे सभी गलतफहमियों को दूर करने के बाद सईं और विराट एकदूसरे के करीब आ गये हैं. फैंस को अब्बा और विराट के बीच का ट्रैक पसंद आ रहा है. वहीं विराट अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, जबकि सईं उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.


Imlie

शो की टीआरपी बढ़कर 2.8 हो गई है. आखिरकार आदित्य के सामने इमली ने मालिनी को बेनकाब कर दिया है. पूरे सीक्वेंस को अच्छे से अंजाम दिया गया था. फैंस आर्यन और इमली की बॉन्डिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि अब शो में नया मोड़ आने के लिए तैयार है. आर्यन तूफान में एक पेड़ के नीचे आकर बेहोश हो गया है. इमली उसे इस हालत में देखकर टूट सी जाती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai/Yeh Hai Chahatein

इन दोनों शो को 2.5 टीआरपी अंक की रैंकिंग मिली हैये रिश्ता क्या कहलाता है फैमिली ड्रामा पर फोकस किया गया था लेकिन अब मनीष आखिरकार अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के लिए राजी हो गये हैं. वहीं ये है चाहतें में रुद्र, प्रीशा और बंटी का ड्रामा शो पर हावी है. फैंस चाहते हैं कि रूद्र को रूही की सच्चाई पता चले.

Also Read: शिल्पा ने गुस्से में रोहित शेट्टी के हाथ पर दे मारी कांच की बोतल, फिल्ममेकर ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO
Kumkum Bhagya

कुमकुम भाग्य के फैंस शो में मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल को खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है. टीना फिलिप नई रिया मेहरा बनकर आई हैं. उन्होंने पूजा बनर्जी की जगह ली है जो एक बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. शो को 2.3 की रेटिंग मिली है. हालांकि पिछले सप्ताह शो चौथे नंबर पर था. इस बार रेटिंग में गिरावट आई है.

Next Article

Exit mobile version