31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC MP और बंगाली एक्ट्रेस Nusrat Jahan के साथ जमकर नाचे मीका सिंह, बोले- इतना फिट सांसद…

बशीरहाट कॉलेज के फ्रेशमैन समारोह में बतौर गेस्ट मशहूर सिंगर मीका सिंह को बुलाया गया था. उनके स्वागत के लिए सांसद नुसरत जहां मौजूद थीं. फ्लोरोसेंट ग्रीन जैकेट, ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहने नुसरत काफी ग्रॉजियर्स लग रही थी.

मशहूर सिंगर मीका सिंह के गाने जब बजते है, तो लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते. हाल ही में सिंगर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी में परफॉर्म करते दिखे थे. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोलकाता के बशीरहाट में परफॉर्म करते नजर आए. इस दौरान वहां की स्थानीय सांसद नुसरत जहां भी नजर आई. मीका के गानों पर नुसरत भी काफी एंजॉय करती दिखी.

मीका सिंह और नुसरत जहां

बशीरहाट कॉलेज के फ्रेशमैन समारोह में बतौर गेस्ट मशहूर सिंगर मीका सिंह को बुलाया गया था. उनके स्वागत के लिए सांसद नुसरत जहां मौजूद थीं. फ्लोरोसेंट ग्रीन जैकेट, ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहने नुसरत काफी ग्रॉजियर्स लग रही थी. नुसरत से स्टेज पर मीका के साथ डांस भी किया. सिंगर ने कहा, इतना फिट सांसद मैंने पहले नहीं देखा.

यूजर्स कर रहे कमेंट

नुसरत जहां सिंगर मीका सिंह के साथ ‘टेल मी समथिंग’ गाना भी गाती नजर आईं. नुसरत ने वीडियो शेयर उनका शुक्रिया अदा किया. साथ ही लिखा कि बशीरहाट निवासी उनसे मिलकर काफी खुश हुए. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ऐसी शाम देने के लिए शुक्रिया मीका सिंह. एक यूजर ने लिखा, रॉकस्टार. एक यूजर ने लिखा, आपके बहुत बड़े फैन है सर. कई यूजर्स इसपर हार्ट इमोजी बना रहे है.

Also Read: Gadar 2: जब सनी देओल ने जताई थी पाकिस्तान जाने की इच्छा, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ को लेकर चर्चा में थे सिंगर

गौरतलब है की मीका सिंह ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ को लेकर सुर्खियों में थे. इसमें टॉप 3 में प्रांतिका दास और नीत महल और आकांक्षा पुरी थी. हालांकि मीका ने आकांक्षा को अपने हमसफर के रूप में चुना था. दोनों ने शो में एक-दूसरे को माला पहनाया था और शादी करने से पहले एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए वक्त मांगा था. इसे होस्ट सिंगर शान ने किया था. इसमें कपिल शर्मा, हिना खान, रवीना टंडन और अन्य सेलेब्स नजर आए थे. इसकी शूटिंग जोधपुर में हुई थी.

Also Read: जब शाहरुख खान और सलमान खान के बीच हो गई थी भयानक लड़ाई, किंग खान ने झगड़े के पीछे की बताई पूरी सच्चाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें