Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स संग सोनू की हुई सगाई, भिड़े को मिला दामाद, टप्पू का हुआ बुरा हाल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सोनू की सगाई भिड़े हाउस में धूमधाम से होती है. जब टप्पू को यह न्यूज पता चलती है, तो वह शॉक्ड हो जाता है.

By Ashish Lata | February 28, 2025 1:13 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. लेटेस्ट एपिसोड फिर से टप्पू और सोनू की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. आत्माराम भिड़े को पता चल गया कि दोनों बच्चों ने अपने अपने परिवार से झूठे पंडित को मिलवाकर शादी रुकवाई थी. वह जेठालाल और बापूजी के साथ यह सच्चाई लेकर आता है और राजा मस्ताना का पर्दाफाश करता है. बाद में सोनू और टप्पू भी अपने परिवार से माफी मांगते है.

जल्द से जल्द भिड़े सोनू की करवाएगा शादी

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शक देखते हैं कि सोनू अपने आई और बाबा से मांफी मांगती है, लेकिन कोई उसे माफ नहीं करता है. वह कहते हैं कि जल्द से जल्द उसकी शादी करवाएंगे. इससे सोनू टेंशन में आ जाती है. भिड़े बिना देर किए काका को फोन करता है और सोनू के लिए अच्छा रिश्ता ढूढ़ने के लिए कहता है. दोनों अपनी बेटी से यह भी पूछते हैं कि क्या वो किसी और को चाहती है. जिसपर वह कहती है कि अभी नहीं बता सकती है. भिड़े टेंशन में है कि क्या वह टप्पू से तो प्यार नहीं करती है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

सोनू की हो गई सगाई

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि भिड़े हाउस में खुशियां आ गई है. एक लड़का अपने परिवार के साथ आता है और सोनू को सगाई की अंगुठी पहनाता है. दोनों परिवार वाले रस्म के बाद एक दूसरे से गले लगते हैं. फिर सोनू अपने होने वाले पति के साथ कार में घूमने जाती है. इधर गोली, गोगी और पिंकू टप्पू को सोनू की सगाई के बारे में बताते हैं. टप्पू न्यूज सुनकर शॉक्ड हो जाता है और क्लब हाउस से सोनू और उसके मंगेतर को देखता है. जैसे ही वो कार में जाते हैं, टप्पू पीछे दौड़ता है. सोनू टेंशन में आ जाती है.