35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ ने अपनी वायरल हो रही बिकिनी फोटोज पर दिया ऐसा रिएक्‍शन

taarak mehta ka ooltah chashmah nidhi bhanusali aka old sonu bhide bold photo viral this is what actress reaction bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो पिछले12 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. शो में पुरानी सोनू का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया था. वह शो छोड़ चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी खूबसूरत और बोल्‍ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, nidhi bhanusali, sonu : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो पिछले12 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. शो में पुरानी सोनू का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया था. वह शो छोड़ चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी खूबसूरत और बोल्‍ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. इनदिनों वह अपनी बिकनी फोटोज़ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. अब उन्‍होंने अपनी वायरल हो रही इन तसवीरों पर प्रतिक्रिया दी है.

निधि भानुशाली से जब पूछा गया कि उन्‍होंने अचानक ग्‍लैमरस तसवीरें पोस्‍ट की? इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह मेरी लाईफ है. उन्होंने कहा कि दूसरों की तरह, वह उन चीजों की झलक भी शेयर कर रही है जो मैं कर रही हूं. लेकिन, जब वह अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी तो मैं हैरान रह गईं.’

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा,’ मुझे यह भी अजीब लगा कि लोग मेरी तस्वीरों पर ध्यान दे रहे हैं, बजाय इसके कि दुनिया में और भी कई महत्वपूर्ण चीजें चल रही है, जिसपर वह बात कर सकते हैं. लेकिन लोगों ने मेरी बिकनी फोटोज पर बातचीत शुरू कर दी. मैंने इस बारे में अपने कुछ दोस्‍तों से बात की और यह हम सभी को काफी मजाकिया लगा. हालांकि मुझे इसपर गुस्‍सा भी आया था.’

निधि भानुशाली ने आगे कहा,’ मैंने ऐसा कुछ एक्‍सपेक्‍ट नहीं किया था. मैंने बिकनी फोटो इसलिए नहीं शेयर की थी कि मैं ट्रेंड करने लगूंगी. मेरे फोन में कोई फीड्स नहीं आते हैं क्‍योंकि मैं किसी सेलीब्रिटी को फॉलो नहीं करती हूं. मेरे कुछ पुराने फ्रेंड्स और रिश्‍तेदारों ने मुझे लिंक्‍स भेजे, तब मुझे पता चला. लोगों के पास मेरे फोटोज के बारे में इतनी बातें करने को है जबकि देश में किसान आंदोलन चल रहा है?’

Also Read: मौनी रॉय ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस की ग्‍लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल

निधि भानुशाली ने बिकिनी फोटोज पर आए पेरेंट्स के रिएक्शन पर भी बात की. उन्‍होंने कहा कि मेरे पेरेंट्स का इन सब से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने फोटोज देखकर बस यही कहा कि लोग अब तक तुम्‍हें नहीं भूले हैं.

निधि ने साल 2012 में झील मेहता को सोनू के किरदार से रिप्लेस किया था और अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता था. निधि ने टीवी डेब्यू ही इस शो के साथ किया था. साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था और उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था. सोनू ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई में एक कॉलेज से बीए कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें