Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 17 साल की सफलता पर निर्माता असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नए आइडियाज सोचने पड़ते हैं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल के लंबे वक्त से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. अब हाल ही में निर्माता असित कुमार मोदी ने शो की सफलता, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की. आइए बताते हैं उनका क्या कुछ कहना है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) आज भी भारतीय टेलीविजन का सबसे पसंदीदा शो है. 17 साल पूरे कर चुके इस शो ने न केवल लाखों घरों में मुस्कान बिखेरी है, बल्कि 4400 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर टीवी जगत में इतिहास रच दिया है. इस जुलाई शो ने अपने 18वें साल में प्रवेश किया. ऐसे में हाल ही में इसके निर्माता असित कुमार मोदी ने शो के 17 साल की सफलता पर खुलकर बात की है. साथ ही यह भी बताया कि उन्हें इस कॉमेडी शो का आईडिया कहां से आया था.
शो के 17 साल की सफलता पर असित कुमार मोदी ने क्या कहा?
असित कुमार मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में शो के 17 साल की सफलता पर कहा, “टेलीविजन आज भी सफल है, लेकिन अब दर्शकों के पास सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे कई विकल्प हैं. ऐसे में दर्शकों को बांधे रखने के लिए हमें लगातार नए आइडियाज सोचने पड़ते हैं.”
निर्माता आगे कहते हैं, “17 सालों से हम बिना कोई बदलाव किए ऐसा कर पा रहे हैं. यह शो इसलिए बड़ा है क्योंकि यह सिर्फ किरदारों के बारे में नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के बारे में है. लोगों को लड़ना और छोड़ना नहीं चाहिए, यह टीम वर्क है जो इसे आगे बढ़ाता है.”
शो का विचार कैसे आया?
मोदी याद करते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का विचार उन्हें तब आया जब वह भारत का पहला दैनिक कॉमेडी शो बनाना चाहते थे. वह बताते हैं, “जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे डेली सोप्स हिट हो रहे थे, तब मैंने सोचा कि एक डेली कॉमेडी क्यों नहीं हो सकती? बहुत लोगों ने हंसी उड़ाई, लेकिन वही विचार आज इतिहास बन गया.”
कलाकारों के छोड़ने पर किया रिएक्ट
बीते वर्षों में शो को कई विवादों और कलाकारों के जाने का सामना करना पड़ा, लेकिन असित मोदी कहते हैं कि वे हमेशा सकारात्मकता और अनुशासन पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी कलाकार से जाने को नहीं कहा. हर किसी ने अपने हिस्से का योगदान दिया है. लेकिन कभी-कभी लोग आगे बढ़ते हैं और कुछ बातें कह देते हैं, जो नहीं कहनी चाहिए. फिर भी, कई कलाकार वापस लौटे हैं. शो को चलते रहना ही है.”
यह भी पढ़ें: TMKOC में टप्पू के किरदार में भव्य गांधी की वापसी पर शो के मेकर्स ने किया रिएक्ट, कहा- ये केवल अफवाहें हैं
