मुश्किल समय को यादकर छलका शोएब इब्राहिम का दर्द, मदद के लिए आगे आया था ये शख्स, बोले- उनके लिए कुछ…

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल में से एक है. दोनों ससुराल सिमर के सेट पर मिले थे, जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया. तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.

By Divya Keshri | June 21, 2023 10:22 AM

Shoaib Ibrahim Birthday: टीवी सीरियल अजूनी फेम एक्टर शोएब इब्राहिम का आज जन्मदिन है. शोएब एक पॉपुलर एक्टर है और वो दीपिका कक्कड़ के पति है. शोएब और दीपिका के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है. इसे लेकर कपल अक्सर अपडेट देते रहते है. एक्टर के पास आज सबकुछ है, लेकिन एक समय था जब वो स्ट्रगल कर रहे थे, तो एक्ट्रेस ने उन्हें सपोर्ट किया था.

मुश्किल दौर को शोएब इब्राहिम ने किया याद

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल में से एक है. दोनों ससुराल सिमर के सेट पर मिले थे, जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया. तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. ईटाइम्स टीवी से बातचीत में, शोएब ने अपने जीवन के कठिन दौर को याद किया जब उन्होंने अपने शो ससुराल सिमर का छोड़ दिया था. लेकिन शो छोड़ने के बाद उनके पास तीन साल तक कोई काम नहीं था. ये समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा था.


शोएब इब्राहिम ने कही ये बात

शोएब इब्राहिम ने बताया, मुश्किल समय में उनके परिवार और दीपिका कक्कड़ ने उनका साथ दिया. एक्टर ने कहा, मैंने कुछ सेविंग्स की थी जिससे मैंने अपना खर्चों निकाला. उसके बाद दीपिका ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मैं इसे स्वीकार करने से कभी नहीं शर्माता. मैं इसे गर्व से स्वीकार करता हूं. उनके लिए कुछ भी करने से पहले मैं सोचता नहीं. हमारा पूरा परिवार दीपिका का बहुत आभारी है कि उन्होंने इतना प्यार बरसाया और हर तरह से हमारा साथ दिया.

Also Read: प्रेग्नेंसी में दीपिका कक्कड़ को हो रही है इस चीज की क्रेविंग, पति शोएब से बोली- मैं डॉक्टर को बोलूंगी…
प्रेग्नेंट है दीपिका

कुछ समय पहले ही दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने फैंस के साथ शेयर किया था कि वो माता-पिता बनने वाले है. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ का खास ख्याल रख रही है. हाल ही में दीपिका ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आप मेरे साथ हैं…मेरी दुनिया को खुश कर देते हैं @shoaib2087.” इस पोस्ट पर गौहर खान के कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने लिखा, “एक खूबसूरत लड़की के लिए तैयार हो जाओ, इंशाअल्लाह.. मुझे एक फीलींग्स आ रही हैं.”

Next Article

Exit mobile version