यौन शोषण करनेवाले लड़के को भेजा गया बाल सुधार गृह

यौन शोषण करनेवाले लड़के को भेजा गया बाल सुधार गृह

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:37 PM

भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले उसके ही गांव के एक नाबालिग लड़के को पुलिस ने पकड़ कर डाल्टेनगंज बाल सुधार गृह भेज दिया है. जबकि लड़की का गढ़वा में मेडिकल चेकअप कराया गया. इस संबंध में भवनाथपुर थाना को दिये आवेदन में नाबालिग ने कहा है कि सरैया गांव का ही एक लड़का उसके साथ पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. मना करने पर वह मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था. इस कारण भय से वह शिकायत नहीं कर पाती थी. इतना ही नहीं, पढ़ने जाने के दौरान पह रास्ते में ही रोक कर छेड़छाड़ करता था. रविवार को दोपहर में उक्त लड़का उसे मिलने के लिए बुला रहा था. मना करने पर जबरन वह उसके घर में घुस गया और हाथ पकड़ कर बाहर ले जाने लगा. तभी उसके पिताजी ने देख लिया और उसे पकड़ कर घर में बंद कर थाना को सूचना किया. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है