Kyunki Saas Bhi Kabhi bahu Thi 2: बापजी के फैसले से खून के आंसू रोएगी नॉयना, दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे तुलसी-मिहिर

Kyunki Saas Bhi Kabhi bahu Thi 2: टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. तुलसी की वापसी से मिहिर और नॉयना का रिश्ता बिगड़ता जा रहा है. बापजी का बड़ा फैसला, दोबारा शादी का ऐलान और तुलसी का मिहिर को ठुकराना कहानी को नया मोड़ दे रहा है.

By Shreya Sharma | January 14, 2026 12:51 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा में है. तुलसी के दोबारा घर में कदम रखते ही मिहिर का बर्ताव पूरी तरह बदल गया है. पहले जो मिहिर नॉयना की हर बात मानता था, अब वही परिवार के बीच नॉयना को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता. वहीं दूसरी तरफ तुलसी के सामने वह उससे मीठी-मीठी बातें करता है और ऐसा दिखाता है जैसे सब कुछ ठीक है. मिहिर को अब लगने लगा है कि अगर तुलसी उसके साथ खड़ी रही, तो उसकी जिंदगी की सारी मुश्किलें खत्म हो जाएंगी.

नॉयना की होती है बेज्जती

इसी बीच बापजी को धीरे-धीरे एहसास होने लगता है कि मिहिर और तुलसी के रिश्ते में अभी भी बहुत कुछ अधूरा है. जब बापजी को इस सच्चाई का पूरा पता चलता है, तो उन्हें गहरा सदमा लगता है. उधर नॉयना के लिए हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. बापजी के घर में आसपास के लोग उसे ताने मारते हैं और उसकी बेज्जती करते हैं. मिहिर भी हर मौके पर उसे उसकी हैसियत याद दिलाने लगता है. नॉयना यह सब सुनकर अंदर ही अंदर टूटने लगती है. इन सबके बीच बापजी एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐलान करते हैं कि घरवालों के सामने मिहिर और तुलसी की दोबारा होगी. 

दोबारा शादी करेंगे तुलसी-मिहिर

यह सुनकर तुलसी पूरी तरह चौंक जाती है. वहीं नॉयना के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. उसे यकीन ही नहीं होता कि मिहिर अब उसके हाथ से निकलता जा रहा है. बापजी के फैसले के आगे तुलसी चाहकर भी कुछ कह नहीं पाती और हालात ऐसे बन जाते हैं कि उसे मिहिर के साथ फिर से शादी करनी पड़ती है. यह शादी नॉयना की आंखों के सामने होती है, जिससे उसके सारे सपने और प्लान टूट जाते हैं. मिहिर इस शादी से बेहद खुश नजर आता है और जश्न मनाने लगता है. लेकिन शादी के बावजूद तुलसी मिहिर के साथ रहने से साफ मना कर देती है, जिससे मिहिर का दिल टूट जाता है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी के सामने खुल गया परी-रणविजय का राज, सालों बाद बेटी की सच्चाई सुन कांप उठी मां