Abhishek Malhan: फर्जी चैट्स पर अभिषेक मल्हान का फूटा गुस्सा, ऐसे किया फेक चैट बनाने वाले को एक्सपोज

Abhishek Malhan: सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान (Fukra Insaan) की फर्जी चैट्स वायरल हुईं. उन्होंने स्पष्ट किया कि चैट्स में Android इमोजी दिख रहे हैं, जबकि वे iPhone यूजर हैं. जिया शंकर से जुड़ी अफवाहों को भी उन्होंने पूरी तरह खारिज किया और अफवाहों पर रोक लगाई.

By Pushpanjali | January 14, 2026 4:41 PM

Abhishek Malhan: सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता. हाल ही में फेमस YouTuber और कंटेंट क्रिएटर अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान की कुछ चैट्स वायरल हो गईं, जिन्हें लोग सच मान रहे थे. ये चैट्स कथित तौर पर अभिषेक और एक युवती के बीच की बातें दिखा रही थीं, लेकिन खुद अभिषेक ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को खारिज कर दिया. अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वायरल चैट्स में दिख रहे Android इमोजी उनकी असली चैट्स से मेल नहीं खाते, क्योंकि वे iPhone यूजर हैं.”

फर्जी चैट में दिखे Android इमोजी

अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “भाई अगर मेरी कोई भी चैट ऑनलाइन देखो और उसमें Android इमोजी दिख रहा है, तो चैट बनाने वाला ही एक्सपोज हो गया.” उन्होंने बताया कि वे iPhone यूजर हैं, इसलिए वायरल चैट पूरी तरह फर्जी है.

जिया शंकर से जुड़ी अफवाहों पर सफाई

इससे पहले अभिषेक का नाम जिया शंकर के साथ जोड़ा गया और कहा गया कि दोनों सगाई कर चुके हैं. लेकिन अभिषेक ने इसे कड़ाई से खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह अफवाहें हर साल बिना किसी आधार के फैलती रहती हैं.

अभिषेक का संदेश: अफवाहों से दूर रहें

अभिषेक ने साफ किया कि वे अनावश्यक अटकलों में नहीं फंसते और अपने काम पर ध्यान देना पसंद करते हैं. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि उनकी सीमाओं का सम्मान करें और अफवाहों को आगे न बढ़ाएं.

यह भी पढ़ें: Disha-Talwinder Dating: शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में दिशा-तलविंदर का लुका-छिपी गेम, दूर-दूर नजर आए सिंगर