AA 23 Movie: पुष्पा 2 के बाद ‘AA 23’ से बॉक्स ऑफिस का मीटर तोड़ेंगे अल्लू अर्जुन, अनाउंसमेंट वीडियो के साथ किया ऐलान
AA 23 Movie: अल्लू अर्जुन और लोकेश कनगराज की पहली फिल्म 'AA 23' का ऑफिशियल ऐलान हो गया है. संक्रांति से पहले भोगी (14 जनवरी) के मौके पर मैत्री मूवी मेकर्स ने अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.
AA 23 Movie: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और तमिल सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर लोकेश कनगराज का पहला कोलैबोरेशन आखिरकार ऑफिशियली अनाउंस हो गया है. इस ऐलान के साथ ही यह फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली पार्टनरशिप्स में शामिल हो गई है.
इस मेगा प्रोजेक्ट का फिलहाल टेंटेटिव टाइटल ‘AA 23’ रखा गया है, जिसे संक्रांति से पहले भोगी (14 जनवरी) के खास मौके पर मैत्री मूवी मेकर्स ने लॉन्च किया. प्रोडक्शन हाउस ने एक दमदार अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया, जिसकी टैगलाइन “Strive For Greatness” फिल्म के बड़े स्केल और ग्रैंड विजन की ओर इशारा करती है. आइए इसकी पूरी डिटेल बताते हैं.
यहां देखें पहले अनाउंसमेंट वीडियो-
कैसा है अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘AA 23’ का अनाउंसमेंट वीडियो?
‘AA 23’ के अनाउंसमेंट वीडियो में एक रहस्यमयी शख्स को घने जंगल में घोड़े पर सवार दिखाया गया है, जिसके सामने शेर और भेड़िए झुकते हुए नजर आते हैं. इस विज़ुअल ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है. वीडियो के जरिए यह भी कन्फर्म किया गया कि फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर तैयार करेंगे, जो इससे पहले लोकेश कनगराज के साथ कई सफल प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं.
घोषणा के बाद लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया के कैप्शन में लिखा, “सबसे अच्छे @alluarjun के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है. इस सफर की शुरुआत का इंतज़ार है. इसे एक जबरदस्त धमाका बनाते हैं.” वहीं मैत्री मूवी मेकर्स ने इसे ऐसा कोलैबोरेशन बताया, जिसे इंडियन सिनेमा में लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
अल्लू अर्जुन और लोकेश कनगराज का वर्क फ्रंट
‘AA 23’ अल्लू अर्जुन के पहले से बिजी शेड्यूल में शामिल हो गई है. वह जल्द ही डायरेक्टर एटली के साथ एक और बड़े बजट की फिल्म पर भी काम करने वाले हैं. पुष्पा फ्रेंचाइजी, खासकर पुष्पा 2: द रूल की पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं.
वहीं लोकेश कनगराज अपनी दमदार स्टोरीटेलिंग और मास अपील के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कमल हासन और रजनीकांत जैसे दिग्गज सितारों के साथ सफल फिल्में दी हैं. हालांकि, उनकी हालिया फिल्म कूली को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन मजबूत रहा.
फिलहाल फिल्म की पूरी कास्ट और शूटिंग शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि AA 23 साल 2026 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक बनने जा रही है.
