Naagin 7: खूनी शादी में उजड़ जाएगा पूरा परिवार, बहन की मौत से टूट जाएगी नागिन अनंता, दुश्मनों पर टूटेगा कहर

Naagin 7: टीवी का सुपरहिट शो नागिन 7 अब सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. पूर्वी की शादी खुशियों से शुरू होकर खूनी खेल में बदल जाती है. बहन की मौत, नागिन अनंता का खुलासा और अपनों की साजिश कहानी को और भी दिलचस्प बना देती है.

By Shreya Sharma | January 14, 2026 6:46 PM

Naagin 7: सुपरहिट शो ‘नागिन 7’ शुरू होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है. कुछ ही एपिसोड्स में इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है. अब शो की कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंचने वाली है, जहां खून, धोखा और बदले का खेल एक साथ देखने को मिलेगा. ‘नागिन 7’ की कहानी अनंतकुल की नागरानी अनंता के इर्द-गिर्द घूमती है. बाहर से देखने पर अनंता एक साधारण लड़की लगती है, लेकिन उसके अंदर एक रहस्यमयी नागिन का रूप छिपा है. आगे चलकर वह अपने ही परिवार के साथ हुए अन्याय और मौतों का बदला लेने वाली है. इसी कहानी की शुरुआत एक खूनी शादी से होने जा रही है.

खून-खराबे में तब्दील हो गई शादी

शो में अनंता की बहन पूर्वी की शादी का माहौल है. पूर्वी और रवीश की शादी की रस्में धीरे-धीरे मंडप तक पहुंच जाती हैं. हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल होता है, लेकिन इसी बीच एक बड़ा खतरा सामने आ जाता है. परमीत को शक हो जाता है कि पूर्वी नागिन है और पूर्वी के पिता सूरी परिवार की सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं. जब उन्हें असलियत का पता चलता है, तो यही बात उनके पूरे परिवार के लिए खतरा बन जाती है. शादी के बीच ही राज खुलते हैं और परमीत अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अनंता और पूर्वी के परिवार पर हमला कर देता है. खुशियों से सजी शादी देखते ही देखते खून-खराबे में बदल जाती है. 

अनंता का सच आएगा सामने

इस हमले में पूर्वी की मौत हो जाती है. अपनी बहन को मरा हुआ देखकर अनंता पूरी तरह टूट जाती है. यह पल उसकी जिंदगी का सबसे दर्दनाक मोड़ साबित होता है. वहीं इस खूनी खेल के बीच पूर्वी के सामने अनंता का सबसे बड़ा राज भी खुल जाता है. पूर्वी को पता चल जाता है कि उसकी बहन कोई आम लड़की नहीं, बल्कि नागिन है. हालांकि, सूरी परिवार पूर्वी को ही नागिन समझ बैठता है. अब कहानी में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आता है, जब नागिन अनंता पर हमला होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरानी को लगने लगता है कि अनंता आर्यमान के करीब आ रही है. इसी जलन और गलतफहमी के चलते वह अनंता के खिलाफ साजिश रच देती है और उस पर हमला कर देती है. 

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi bahu Thi 2: बापजी के फैसले से खून के आंसू रोएगी नॉयना, दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे तुलसी-मिहिर