रणबीर कपूर-आलिया भट्ट इस दिन करेंगे शादी, लेकिन नहीं जाएंगे हनीमून पर, जानें लेटेस्ट अपडेट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल के महीने में एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे. हालांकि काम के चलते दोनों हनीमून पर नहीं जाएंगे. दोनों की शादी को लेकर कई लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे है.

बॉलीवुड की गॉर्जियस क्वीन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर सीरियस रिलेशनशिप में है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों कपल अप्रैल के दूसरे हफ्ते में एक दूसरे संग सात फेरे लेने वाले है. हालांकि, अब तक दोनों के परिवार ने इस पर कोई पुष्टि नहीं की है. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों किसी फाइव स्टार होटल की जगह आर.के हाउस से ही शादी करने वाले हैं.

बॉलीवुड के लवबर्ड्स की शादी अप्रैल 2022 के दूसरे हफ्ते में होगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की माने तो “दोनों परिवारों ने फैसला किया है कि शादी अप्रैल के दूसरे सप्ताह के आसपास होगी. यह निर्णय रणबीर और आलिया के बिजी शेड्यूल को देखते हुए लिया गया है”.

https://www.instagram.com/p/Cb6qKp8LXGc/

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी मुंबई के चेंबूर स्थित आरके हाउस में होगी. पहले खबरें थीं कि दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे, लेकिन अब खबर है कि उनका परिवार शादी को मुंबई में रखना चाहता है. हालांकि रणबीर इन-दिनों फिल्म लव रंजन की रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग में बिजी है. जिसकी वजह से दोनों कपल शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे.

https://www.instagram.com/p/CbOzFVtrplg/

रणबीर कपूर के एक सूत्र ने बताया कि एक्टर 13 अप्रैल तक श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग करेंगे. “रणबीर ने शादी को समायोजित करने के लिए अपनी शूटिंग की तारीखों पर फिर से काम किया है. वह अप्रैल की शुरुआत में लव रंजन की फिल्म की शूटिंग करेंगे. उसके बाद, लगभग 7-8 दिनों का अंतराल होता है और फिर वह संदीप रेड्डी वांगा के एनिमल की शूटिंग करेंगे. रणबीर और आलिया दोनों को शादी करने के लिए 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच शादी करने जा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CbHIh50AAez/

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में वाराणसी से अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की एक साथ शूटिंग पूरी कर मुबंई लौटे है. वहीं आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. आलिया करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा रणबीर के पास श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >