Nushrat Bharucha की 70 लाख की कार ने किया उन्हें शर्मिंदा! देखें वीडियो

नुसरत भरूचा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी कार के अजीब व्यवहार से जूझते हुए देखा गया था. वह अपनी लाल कार से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं . नुसरत भरूचा की कार की डिक्की के साथ हुई अजीब घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस घटना को काफी अच्छे से हैंडल किया और वह बिल्कुल भी चिढ़ी हुई नहीं दिखीं.

By Abhishek Anand | September 17, 2023 11:33 AM

नुसरत भरूचा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी कार के अजीब व्यवहार से जूझते हुए देखा गया था. वह अपनी लाल कार से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं और कार से उतरने के बाद सामान लेकर डिक्की बंद करती नजर आईं. मगर उनके कार की डिक्की बार-बार खुद-ब-खुद खुल जा रही थी.


कार की डिक्की ने अजीबोगरीब हरकत 

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी जर्नी के लिए अपनी लाल बीएमडबल्यू कार से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां कार से उतरने के बाद वह अपनी कार की डिक्की से सामन लेकर उसे बंद करती नजर आईं. हर बार जब भी वह डिग्गी बंद करती, वह फिर से खुल जाती. ऐसे में नुसरत परेशान होती दिखीं, तभी वहां मौजूद लोगों में से किसी ने एक्ट्रेस का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

नुसरत भरूचा का लुक 

नुसरत भरूचा के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और पिंक जॉगर्स पहना हुआ था. इन कपड़ों में वह काफी कंफर्टेबल लग रही थीं. इस ड्रेस को उन्होंने ब्लैक शूज के साथ मैच किया था. कार के साथ हुई इस घटना के दौरान एक्ट्रेस बिल्कुल भी चिढ़ी हुई नहीं दिखीं. वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

नुसरत भरूचा इस घटना को काफी अच्छे से हैंडल किया

नुसरत भरूचा की कार की डिक्की के साथ हुई अजीब घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस घटना को काफी अच्छे से हैंडल किया और वह बिल्कुल भी चिढ़ी हुई नहीं दिखीं.

जिस कार की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा वो कार बीएमडबल्यू की ix थी

नुसरत को जिस कार की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा वो कार बीएमडबल्यू की ix थी. बीएमडब्ल्यू ix एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित किया गया है. यह 2022 में लॉन्च किया गया था और दो मॉडलों में उपलब्ध है: ix xDrive50 और ix xDrive60.

ix xDrive50 में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं

ix xDrive50 में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो कुल 516 हॉर्सपावर और 564 पाउंड-फुट टॉर्क उत्पन्न करते हैं. यह 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार 4.4 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी सीमा 300 मील से अधिक है. ix xDrive60 में भी दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो कुल 610 हॉर्सपावर और 811 पाउंड-फुट टॉर्क उत्पन्न करते हैं. यह 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी सीमा 280 मील से अधिक है.

कार में हजारों खूबियों के बाद कार में आयी खराबी 

ix में एक बड़ा 101.7-kWh बैटरी पैक है जो 200 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह केवल 10 मिनट में 100 मील तक की सीमा को बढ़ा सकता है. ix में एक आरामदायक और आधुनिक इंटीरियर है जिसमें एक बड़ा 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसमें एक उन्नत ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम भी है जो स्वचालित ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग सहायता और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाओं को प्रदान करता है. बावजूद इसके नुसरत को कार की डिक्की में आई खबारी की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा.

Also Read: Sachin@50: सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन में Maruti 800 से लेकर BMW-Ferrari तक शामिल, देखें PHOTOS

Next Article

Exit mobile version