Laughter Chefs: निया शर्मा ने शो में अपनी री-एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- किचन पागलपन के लिए…

Laughter Chefs: लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 को मन्नारा चोपड़ा ने छोड़ दिया है. उनकी जगह निया शर्मा ने ले ली है. एक्ट्रेस सीजन 1 में भी नजर आई थी. निया सुदेश लहरी की पार्टनर बनेंगी. अपनी धमाकेदार वापसी को लेकर वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह घर वापसी जैसा है. चटपटापन, मसाला और किचन पागलपन के लिए तैयार हो जाइए.

By Ashish Lata | April 8, 2025 2:43 PM

Laughter Chefs: कलर्स का हिट रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 दर्शकों को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन कर रहा है. रियालिटी शो में कई स्टार्स हैं, जो अपनी कुकिंग स्कील से चार चांद लगाते हैं. हाल ही में अब्दू रोजिक ने शो को अलविदा कहा था. उनकी जगह करण कुंद्रा ने ली थी. फिर मन्नारा चोपड़ा ने कहा कि वह भी अब लाफ्टर शेफ्स में नजर नहीं आएंगी. जिसके बाद निया शर्मा की किस्मत चमकी और वह अब सुदेश लहरी संग नजर आएंगी.

लाफ्टर शेफ्स में अपनी वापसी को लेकर क्या बोली निया शर्मा

निया ने लाफ्टर शेफ्स में अपनी धमाकेदार वापसी को लेकर कहा, “मुझे लाफ्टर शेफ्स की बहुत याद आ रही है. लगभग हर दिन कोई न कोई या तो वह फैन होते हैं, या कोई अजनबी, मुझसे पूछता था कि मैं कब वापस आ रही हूं. इस तरह का प्यार दुर्लभ है. सुदेश जी के साथ मेरा रिश्ता इतना हिट हो गया कि लोग आज भी मुझे उन मजेदार पलों में टैग करते हैं. इसलिए वापस आना मेरे लिए आसान था. मैं ओरिजिनल लाफ्टर शेफ्स परिवार के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं. चटपटापन, मसाला और किचन पागलपन के लिए तैयार हो जाइए!”

लाफ्टर शेफ्स में ये कलाकार मचा रहे हैं धमाल

निया शर्मा शो में अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुदेश लेहरी के साथ उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है. उनकी कुकिंग स्कील भी कमाल की है. एक्ट्रेस को कई स्टार्स भी मिले हैं. फिलहाल लाफ्टर शेफ्स में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, करण कुंद्रा और सुदेश लेहरी जैसे कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: दुनिया भर में सिकंदर फ्लॉप हुई या हिट, नहीं तोड़ पाई एम्पुरान का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़