Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नोएना को मिहिर की पत्नी समझ लेगा ये शख्स, इस वजह से परी का पीछे करेगी तुलसी और नंदिनी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि नंदिनी और करण के रिश्ते में दरार आ गई है. नंदिनी भारत में रहकर बच्चों को पारिवारिक बंधन सिखाना चाहती है, जबकि करण न्यूयॉर्क में बसना चाहता है.

By Divya Keshri | September 1, 2025 9:54 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय नजर आते हैं. एकता कपूर का शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी और नंदिनी अपने दिल की बातें करते हैं. विरानी परिवार को पता चल गया है कि नंदिनी और करण दोनों अलग हो रहे हैं. नंदिनी भारत में अपने परिवार के पास रहना चाहती है, लेकिन करण न्यूयॉर्क में ही रहना चाहता है. नंदिनी कहती है कि वह नहीं चाहती कि उसके बच्चे अपने परिवार और अपने देश से दूर रहें. वह कहती है कि उसके बच्चों को पारिवारिक बंधनों के बारे में कुछ पता नहीं है. तुलसी उसे समझाने की कोशिश करती है.

इंदिरा ने परी को लेकर कही ये बात

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में दिखाया जाएगा कि पारेख हाउस में इंदिरा ड्रामा करती है जब वह परी को उसके एक्स बॉयफ्रेंड रणविजय से मिलते हुए देख लेती है. वह परी से इस बारे में पूछती है, लेकिन परी उसे झूठ बोल देती है. परी अपनी सास को ताना मारती है कि वह उसके साथ अपनी बेटी जैसा व्यवहार नहीं करती. इंदिरा उसकी बातें से सहमत नहीं होती. वह विरानी हाउस जाकर तुलसी से इस बारे में बात करती है. इंदिरा उससे पूछती है कि क्या परी शादी के बाद भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणविजय से मिलती है. इंदिरा उसकी बातों से परेशान हो जाती है. वह ये मानने से इनकार कर देती है.

नोएना को मिहिर की पत्नी समझ लेगा ये शख्स

तुलसी फिर परी की सच्चाई पता करने का फैसला करती है. परी अपनी मां से पार्लर जाने का कहकर निकलती है. उसका पीछा तुलसी और नंदिनी करती है. दोनों देखते हैं कि वह पार्लर जाने के बहाने किसी से मिलने गई है. दोनों उसे उस लड़के के साथ देखकर चौंक जाती है. हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि नंदिनी और तुलसी उसके बॉयफ्रेंड को देखते हैं या नहीं. दूसरी ओर नोएना और मिहिर सुबह की सैर पर अचानक से एक-दूसरे से मिल जाते हैं. दोनों परिवार को लेकर बातें करते हैं. नारियल पानी वाला नाएना को मिहिर की पत्नी समझ लेता है.

यह भी पढ़ेंKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो में होगी इस एक्टर की एंट्री, नोइना की जिंदगी में आएगा नया शख्स