Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी के सामने खुल गया परी-रणविजय का राज, सालों बाद बेटी की सच्चाई सुन कांप उठी मां

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के अपकमिंग एपिसोड में इमोशंस का सैलाब उमड़ने वाला है. तुलसी के सामने बेटी परी के दर्द और घरेलू हिंसा की सच्चाई सामने आती है, जिसे सुनते ही तुलसी बहुत टूट जाती है.

By Shreya Sharma | January 12, 2026 5:42 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में विरानी परिवार में एक बार फिर तूफान उठने वाला है. रिश्तों की सच्चाई और दिखावे के बीच का फर्क दर्शकों के सामने दिखने वाला है. इस बार कहानी तुलसी और उसकी बेटी परी पर है, जहां मां-बेटी का रिश्ता मजबूती से सामने आएगा.

अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत विरानी परिवार में बापजी के आगमन से होती है. वह घर पहुंचते ही तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं. लेकिन इसी बीच नॉयना बिना पौधे के सामने रुके वहां से निकल जाती है, जिसे देखकर बापजी नाराज हो जाते हैं. वह नॉयना को पौधे से माफी मांगने और हाथ जोड़ने को कहते हैं, लेकिन जब नॉयना पौधे के सामने जाती है, तो उसे और तुलसी को एक पुरानी घटना का फ्लैशबैक याद आता है. जब नॉयना ने पहले भी तुलसी के पौधे की पूजा की थी. 

मिहिर-तुलसी को साथ देख नॉयना हुई बेचैन

इसके बाद मिहिर और तुलसी बापजी के पास जाकर एक साथ आशीर्वाद लेते हैं. बापजी उन्हें देखकर भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि सालों बाद भी दोनों के रिश्ते में वही अपनापन और सच्चाई दिखती है. वह पुराने दिनों, शादी की बारात और परिवार की यादें ताजा करते हैं. यह सब देखकर नॉयना बेचैन हो जाती है. बापजी तुलसी से उसका हालचाल भी पूछते हैं और कहते हैं कि अगर उसे किसी चीज की जरूरत हो तो वह बेझिझक बताए. आगे कहानी में सगाई की रस्म की तैयारियां शुरू होती हैं. बापजी सभी के ठहरने का इंतजाम आउटहाउस में करवा देते हैं. मिहिर और तुलसी को एक ही कमरा दिया जाता है, जिससे दोनों के बीच फिर से पुराने एहसास जाग उठते हैं. लेकिन नॉयना और सुची को अलग कमरा मिलता है. 

तुलसी के सामने आई परी-रणविजय के रिश्ते की सच्चाई

कहानी में असली मोड़ तब आता है, जब तुलसी की नजर अपनी बेटी परी के हाथों पर पड़ती है. वह देखती है कि परी के हाथ पर चोट के निशान हैं. परी उन्हें छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन मां की नजरों से कुछ भी नहीं बचता. तुलसी का दिल बेचैन हो उठता है. बाद में उसे पता चलता है कि परी अपने पति रणविजय की घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है, लेकिन परिवार की इज्जत और माहौल बिगड़ने के डर से वह चुप रहती है. तुलसी जब परी को एकांत में ले जाकर उससे बात करती है, तब परी टूट जाती है. वह रोते हुए बताती है कि वह कितनी तकलीफ सह रही है. हालांकि, डर के मारे वह फिर पलट जाती है और कहती है कि सब ठीक है. तुलसी समझ जाती है कि उसकी बेटी किसी बड़े डर में जी रही है.

ये भी पढ़ें: Naagin 7 Spoiler: शादी के बीच परमीत की गलतफहमी से उजड़ जाएगी अनंता की जिंदगी, खत्म हो जाएगा पूर्वी का परिवार?

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बापजी के घर तुलसी से माफी मांगेगी उसकी सौतन, उधर नॉयना से दूरी बनाएगा मिहिर