Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी के पति मिहिर से प्यार करती है नोइना, विक्रम के प्रप्रोजल को ठुकराएगी, अंगद की GF को लेकर होगा कंफ्यूजन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी, विक्रम का हौसला बढ़ाती है और नोइना को अगले दिन ही प्रप्रोज कहने के लिए कहती है. विक्रम के रेस्टोरेंट का उद्घाटन होता है और इसमें नोइना भी आती है.

By Divya Keshri | September 12, 2025 9:06 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि अंगद अपने पिता मिहिर से बिजनेस के हिसाब-किताब में हेल्प मांगता है. हालांकि मिहिर उसकी मदद करने से मना कर देता है. दूसरी और मिहिर ब्लैक कॉफी नोयना के लिए बनाता है. इस दौरान मिहिर से वह अंगद और मिताली की जोड़ी के बारे में पूछती है. इसपर मिहिर कहता है कि मैचमेकिंग एक संवेदनशील मामला है. नोयना कहती है कि वह मिताली को अपने साथ काम करने के लिए बुलाएगी और ऐसे में अंगद संग उसकी दोस्ती भी हो जाएगी. मिहिर को उसका आइडिया पसंद आता है.

नोइना को प्रप्रोज करने का विक्रम करेगा रिहर्सल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि मिहिर और तुलसी के सामने विक्रम, नोइना को प्रप्रोज करने का रिहर्सल करता है. मिहिर, विक्रम को सलाह देता है और तुलसी को अपना प्रपोजल दिखाता है, जो रोमांटिक अंदाज में जवाब देती है. विक्रम उन्हें साथ देखकर उनकी तारीफ करता है. तुलसी, विक्रम का हौसला बढ़ाती है और नोइना को अगले दिन ही प्रप्रोज कहने के लिए कहती है. दूसरी तरफ विक्रम के रेस्टोरेंट का उद्घाटन होता है. इस दौरान नोइना अपनी बहन के साथ वहां आती है. विक्रम, नोइना को अपने साथ कुछ पल बिताने के लिए कहता है.

विक्रम का प्रप्रोजल ठुकरा देगी नोइना

विक्रम, नोइना को एक रोमांटिक जगह ले जाता है और उसे एक रिंग देकर प्रप्रोज करता है. हालांकि नोइना उसके प्रप्रोजल को रिजेक्ट कर देती है और कहती है वह किसी और से प्यार करती है. विक्रम हैरान हो जाता है उसका जवाब सुनकर और सोचता है कि मिहिर ने उसे इस बारे में क्यों कुछ नहीं बताया. विक्रम उससे मिहिर को लेकर पूछता है कि क्या वह मिहिर से प्यार करती है. दूसरी तरफ वृंदा, अंगद की फाइल लौटा देती है और उससे हाथ मिलाती है. अंगद के दोस्तों को लगता है कि वृंदा उसकी गर्लफ्रेंड है और वह उसे लेकर बात करते हैं. उनकी बातें मिताली सुन लेती है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का बड़ा माइलस्टोन, 4500 एपिसोड पूरे होने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सम्मान की बात है