कपिल शर्मा ने Boycott Bollywood ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ये सभी वक्त की बात होती है...

कपिल शर्मा ने कहा, “पता नहीं सर, मैं इतना बुद्धिमता वाला आदमी नहीं. मेरी अभी अपनी फिल्म आई नहीं है. पर ये ट्रेंड व्रेंड चलता रहता है. ये सभी वक्त की बात होती है. सर ये ट्विटर की दुनिया से दूर रखो. मैं बड़ी मुश्किल से निकला हूं.”

लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, शमशेरा और दोबारा सहित बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करने में विफल रही हैं. सोशल मीडिया पर कई कारणों से यूजर्स बॉलीवुड फिल्मों का बहिष्कार करने का फैसला किया है. आमिर खान और करीना कपूर के विवादित बयानों के कारण लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार किया गया था. कई बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों #Boycott ट्रेंड पर बात कर रहे हैं. अब कपिल शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान #BoycottBollywood पर प्रतिक्रया दी है.

ट्विटर की दुनिया से दूर रखो

कपिल शर्मा ने कहा, “पता नहीं सर, मैं इतना बुद्धिमता वाला आदमी नहीं. मेरी अभी अपनी फिल्म आई नहीं है. पर ये ट्रेंड व्रेंड चलता रहता है. ये सभी वक्त की बात होती है. सर ये ट्विटर की दुनिया से दूर रखो. मैं बड़ी मुश्किल से निकला हूं.”

कृष्णा अभिषेक आनेवाले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे

वहीं बताया जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, “द कपिल शर्मा शो का नया सीज़न पूरी तरह से नए अवतार में देखा जाएगा, जिसमें निर्माताओं ने कुछ बदलाव किए हैं. इसलिए जब आप इस बार कुछ नए कलाकारों को द कपिल शर्मा शो टीम में शामिल होते देखेंगे, वहीं कृष्णा अभिषेक आनेवाले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. इस बीच चैनल के जल्द ही शो के प्रीमियर की तारीख की आधिकारिक घोषणा करने की उम्मीद है.”

कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

कृष्णा अभिषेक ने पिंकविला से बातचीत में कंफर्म किया कि, “मैं नहीं कर रहा हूं. एग्रीमेंट का इश्यू है.” इसके अलावा उन्होंने कुछ और खुलासा नहीं किया. बता दे कृष्णा अभिषेक शो में कई अलग-अलग किरदार निभाते हैं. उनके किरदार सपना को भी प्रशंसक बेहद पसंद करते हैं.

Also Read: Jiah Khan suicide case: जिया खान की मां ने किया बड़ा खुलासा, सूरज पंचोली के वकील के दावों को किया खारिज
कपिल शर्मा जल्द आयेंगे इस फिल्म में नजर

कपिल शर्मा ने टूर पर जाने से पहले ओडिशा में अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की थी. कपिल, नंदिता दास की फिल्म में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई देंगे, जो भारत में खाद्य वितरण अर्थव्यवस्था पर एक सामाजिक व्यंग्य है. फिल्म का नाम स्विगी और ज़ोमैटो को मिलाकर ज़्विगेटो टाइटल दिया गया है. हाल ही में इसका पहला पोस्टर रिलीज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >