Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नाम तो हर कोई जानता है, लेकिन अब उनका नाम Kaps Cafe की वजह से भी चर्चा में है. वैंकूवर, कनाडा में उनके कैफे पर तीन बार गोलीबारी हुई, लेकिन कपिल का हौसला अभी भी टॉप पर है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने साफ कहा, “भाई, मुझे डर नहीं लगता. वहां के कानून इतने पावरफुल नहीं हैं कि पुलिस जल्दी से कंट्रोल कर सके. लेकिन जब मामला फेडरल लेवल तक गया, सब बदल गया.”
अपने कैफे पर हुए हमले पर खुलकर बोले कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने आगे कहा कि, “असल में हमें कभी-कभी बड़ी तस्वीर नहीं दिखती, लेकिन मेरी कैफे पर हुई ये घटना पूरे इलाके का ध्यान खींच गई. अब वहां कानून-व्यवस्था के मामले में लोग और एक्टिव हो गए. मुंबई में तो मैं कभी असुरक्षित नहीं महसूस करता, हमारी मुंबई पुलिस बेस्ट है.”
सबसे मजेदार बात ये है कि गोलीबारी के बाद कैफे की भीड़ बढ़ गई. कपिल बोले, “ईश्वर सच में हम पर नजर रखता है. लोग आते हैं, मजा आता है, कैफो भी हिट हो गया.”
कहां है कपिल शर्मा का कैफे?
उनका कैफे कनाडा के Surrey, British Columbia में है. जुलाई में लॉन्च हुआ और जल्द ही अज्ञात शूटरों ने हमला कर दिया. 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए, लेकिन किसी को चोट नहीं आई.
फिल्मों में वापसी
अब कपिल पूरी तरह फिल्मों में वापसी के मूड में हैं. उनकी अगली फिल्म ‘किस-किस को प्यार करुं 2’ जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और प्रोड्यूसर हैं रतन जैन.
