Gangers OTT Release: एक्शन के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का! जब ओटीटी पर धूम मचाएंगे सुंदर सी और वडिवेलु
Gangers OTT Release: सुंदर सी और वडिवेलु की तमिल फिल्म गैंगर्स 24 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और दर्शकों ने भी फिल्म की प्रशंसा की थी. तो आइए जानते हैं फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी.
Gangers OTT Release: तमिल सिनेमा के दिग्गज कलाकार सुंदर सी और वडिवेलु की फिल्म गैंगर्स सिनेमाघरों में हिट होने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 24 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी. सुंदर सी की ओर से निर्देशित इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को 16 करोड़ में बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस में इसने 20 करोड़ रुपए की कमाई कर हिट हुई थी. सुंदर सी इस फिल्म के निर्देशक के साथ, लेखक और एक्टर की भूमिका में थे. फिल्म को दर्शकों से मिश्रित समीक्षा मिली और IMBD पर इसे 6.7 रेटिंग मिले.
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियली इसके ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है. यह फिल्म 15 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे आप अपने वीकेंड पर आसानी से देख सकते है और अपने दिन को शानदार बना सकते है. फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “गर्मी की तपिश को मात दें #गैंगर्स के बेहतरीन एक्शन सीन के साथ हंसी के दंगल को भी आप अपने घर पर आराम से बैठकर देख सकते है. #गैंगर्सऑनप्राइम – कल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.”
किस कहानी पर बनी है फिल्म?
फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के जीवन पर है, जो एक छोटे शहर से लापता हुई स्कूल की छात्रा को ढूंढने के लिए अंडरकवर पर जाता है. यह अंडरकवर पुलिस ऑफिसर एक टीम बनाता है और उस छोटे शहर पर शासन करने वाले तीन भाई की जमा पूंजी को लूट लेता है. फिल्म में सुंदर सी, वडिवेलु, कैथरीन ट्रेसा, वाणी भोजन और भगवती पेरूमल मुख्य किरदार में नजर आते है. अगर हम बात करें सुंदर सी की आगामी फिल्मों की, तो वह ‘वन टू वन’ में दिखाई देने वाले है. अभी वह नयनतारा की सीक्वल फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ को निर्देशित करने में व्यस्त है.
ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: मामला सुलझ गया! इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी राजकुमार राव की टाइम लूप स्टोरी