मुंबई: एक्ट्रेस नेहा धूपिया को सोशल मीडिया पर उनके कमेंट को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. नेहा रोडीज रेवेल्यूशन में जज है. इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट पर ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद उनके फैंस नाराज हो गये. अब उनका यह जवाब उनके लिए मुसीबत बन गया है.
दरअसल, कंटेस्टेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक किस्सा शो की जज नेहा धूपिया को बताया था. कंटेस्टेंट ने बताया था कि उसकी गर्लफ्रेंड का उसके अलावा पांच लोगों से अफेयर था. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसके सभी पांच बॉयफ्रेंड को भी वहीं बुलाया. उन सबके सामने उसने अपनी गर्लफ्रेंड के जोरदारा तमाचा मारा.
नेहा धूपिया ने इसके बाद कहा, ‘ये जो तू बोल रहा है न कि तूने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ा मारा. सुन मेरी बात ये उसकी पसंद है. तुम्हें ये किसने अधिकार दिया कि तुम एक लड़की को थप्पड़ मारो.’ जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स तस्वीरें और मीम शेयर करते हुए नेहा की बात का विरोध कर रहे है और उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है.
