Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की ‘कुली’ या ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2? वर्ल्डवाइड किसकी बादशाहत तेज और किसे मिली मात
Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की कुली ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए की कमाई कर 'वॉर 2' को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में जानें दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और विदेशों में कौन कर रहा राज.
Coolie vs War 2 Box Office: 14 अगस्त 2025 को एक साथ रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों, रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला, लेकिन ओपनिंग डे पर रजनीकांत की कुली ने बाजी मार ली. ऐसे में सवाल यह कि आखिर वर्ल्डवाइड किस फिल्म ने धाक जमा रखी है.
वॉर 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की इस अगली कड़ी में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी देखने को मिली. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि भारत में फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ₹51.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹151.75 करोड़ हुआ है.
कुली वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं, लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी रजनीकांत की कुली भी इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन ₹65.00 करोड़ का किया. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन (पहले दिन) 80 करोड़ रुपए रहा.
जहां वॉर 2 ने वर्ल्डवाइड स्तर पर शानदार शुरुआत की, वहीं कुली ने भारत में ज्यादा कमाई करके बाजी मारी है. दोनों ही फिल्मों के बीच की टक्कर अभी और दिलचस्प होने वाली है, लेकिन फिलहाल के लिए रजनीकांत की फिल्म कुली ने बादशाहत हासिल कर ली है.
