Asha Bhosle Birthday : 88 साल की हुईं आशा ताई, तसवीरों में देखिए इस तरह मना रही जन्मदिन

Happy Birthday Asha Bhosle : महान गायिका आशा भोंसले (Asha Bhosle) आज 88 साल की हो गयी हैं. आशा भोंसले फिलहाल लोनावाला में अपने बेटे आनंद बहू अनुजा और उनके बच्चों जनाई और रंजाई के साथ हैं. आशा भोंसले बताती हैं कि बीती रात से उनका जन्मदिन सेलिब्रेशन शुरू हो गया था. आशा भोंसले ने बताया, उनके ग्रैंड चिल्ड्रेन्स ने उनकी पसंद का फ्रेश क्रीम ड्राई फ्रूट और फ्रूटस से बना केक मुम्बई से खासतौर पर लाया था. सिर्फ यही नहीं उन्होंने मेरा पसंदीदा चायनीज और जैपनीज फूड्स भी लाया था. परिवार के साथ अपने पसंदीदा खाने को खाते हुए बर्थ डे सेलिब्रेशन करने से अच्छी बात और क्या हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2020 12:14 PM

Happy Birthday Asha Bhosle : महान गायिका आशा भोंसले (Asha Bhosle) आज 88 साल की हो गयी हैं. आशा भोंसले फिलहाल लोनावाला में अपने बेटे आनंद बहू अनुजा और उनके बच्चों जनाई और रंजाई के साथ हैं. आशा भोंसले बताती हैं कि बीती रात से उनका जन्मदिन सेलिब्रेशन शुरू हो गया था.

आशा भोंसले ने बताया, उनके ग्रैंड चिल्ड्रेन्स ने उनकी पसंद का फ्रेश क्रीम ड्राई फ्रूट और फ्रूटस से बना केक मुम्बई से खासतौर पर लाया था. सिर्फ यही नहीं उन्होंने मेरा पसंदीदा चायनीज और जैपनीज फूड्स भी लाया था. परिवार के साथ अपने पसंदीदा खाने को खाते हुए बर्थ डे सेलिब्रेशन करने से अच्छी बात और क्या हो सकती है.

Asha bhosle birthday : 88 साल की हुईं आशा ताई, तसवीरों में देखिए इस तरह मना रही जन्मदिन 3
Asha bhosle birthday : 88 साल की हुईं आशा ताई, तसवीरों में देखिए इस तरह मना रही जन्मदिन 4

आशा भोंसले बताती हैं कि भले ही वे उम्र के 88 वे पड़ाव में पहुंच गयी हैं लेकिन वे अभी भी खुद को दिल से बच्चा ही समझती हैं. 10 साल की उम्र में उन्होंने गाना शुरू किया था और वे आज भी गा रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन में वह अपने लाइव कंसर्ट्स को बहुत मिस कर रही हैं. लॉकडाउन में उन्होंने अपने रियलिटी शो आशा की आशा में तीन हज़ार से भी ज़्यादा आवाज़ों को सुना था. वे 27 सिंतबर को विनर के नाम की घोषणा करने वाली हैं.

Also Read: क्या आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे पार्थ समथान? ऐसी है चर्चा

आशा भोंसले ने ये भी बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने वेज औऱ नॉन वेज की कई सारी रेसिपी नयी ईजाद की है. जिसे वह अपने सभी रेस्टुरेंट में ट्राय करना चाहेंगी. वे कहती हैं कि गाना गाने जितना ही सहज मेरे लिए कुकिंग हैं. लोगों को किचन में आने जाने में जितना समय लगता है तब तक मैं एक रेसिपी बना लेती हूं.

आशा भोंसले आगे बताती हैं कि लॉक डाउन ने लोगों को आर्थिक रूप से बहुत कमजोर कर दिया है. उनकी कोशिश है कि लोनावाला की औरतों के रोजगार के लिए वह कुछ कर सकें.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version