Tere Ishk Mein Box Office Records: ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही अक्षय कुमार की 2 फिल्मों को पछाड़ा, बनी 2025 की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक

Tere Ishk Mein Box Office Records: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने रिलीज के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को पल भर में तोड़ दिया. इसने साल 2025 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की दो फिल्मों को भी पीछ छोड़ दिया.

By Divya Keshri | November 29, 2025 11:07 AM

Tere Ishk Mein Box Office Records: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा हाइप था. फिल्म अब फाइनली सिनेमाघरों में आ चुकी है और इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली. आनंद एल राय की फिल्म में धनुष और कृति की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखी. ओपनिंग डे पर मूवी ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले ही दिन 16.50 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. फिल्म साल 2025 की हाईस्ट ओपनिंग करने वाली मूवीज में से एक बन गई है.

ओपनिंग डे पर ‘तेरे इश्क में’ ने इतनी कमाई की

Tere ishk mein box office records: ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही अक्षय कुमार की 2 फिल्मों को पछाड़ा, बनी 2025 की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक 2

‘तेरे इश्क में’ ने बनाया रिकॉर्ड

साल 2025 में कई बड़े बजट और बड़े स्टारकास्ट की मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि ‘तेरे इश्क में’ इस साल टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज (हिंदी) में लिस्ट में धनुष की फिल्म 9वें नंबर पर आ गई. चलिए साल 2025 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मूवीज के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं. ये डाटा सैक्निल्क के अनुसार है.

  1. छावा- 31 करोड़
  2. वॉर 2- 29 करोड़
  3. सिकंदर- 26 करोड़
  4. हाउसफुल 5- 24 करोड़
  5. थामा- 23.75 करोड़
  6. सैयारा- 21.5 करोड़
  7. रेड 2- 19.25 करोड़
  8. कांतारा चैप्टर 1- 18.5 करोड़
  9. तेरे इश्क में- 16.50 करोड़
  10. जॉली एलएलबी 3- 12.5 करोड़

‘तेरे इश्क में’ ने अक्षय कुमार की इन 2 फिल्मों के रिकॉर्ड को पल भर में तोड़ा

साल 2025 में अक्षय कुमार की दो फिल्में ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘स्काई फोर्स’ ने साल 2025 की चॉप 10 ओपनिंग करने वाली मूवीज कि लिस्ट में शामिल थी. ‘स्काई फोर्स’ ने 12.25 करोड़ रुपये और जॉली एलएलबी 3- 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. जॉली एलएलबी 3 को 9वें स्थान पर थी और इसे ‘तेरे इश्क में’ ने हटा दिया. जबकि ‘स्काई फोर्स’ को धनुष की फिल्म ने तो लिस्ट से आउट कर दिया.

यह भी पढ़ें Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘तेरे इश्क में’ में होगी हिट या फुस्स? धनुष की फिल्म कितने करोड़ बटोरेगी?