Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण-जान्हवी की फैमिली एंटरटेनर वर्ल्डवाइड पास या फेल? कमाई से मिला हिसाब
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की फिल्म ने पहले दिन भारत में 9.25 करोड़ कमाए. आइए इसका वर्ल्डवाइड रिपोर्ट बताते हैं.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 2 अक्टूबर को रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल चलनी शुरू कर दी है. फिल्म की सीधी टक्कर ऋषभ शेट्टी की पौराणिक फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से हुई है. यही वजह है कि इसका असर कमाई पर पड़ा और भारत में सिंगल डिजिट कमाने के बाद वर्ल्डवाइड भी आंकड़ा कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने भारत में पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वहीं, दुनियाभर में इसकी कमाई 13.10 करोड़ रुपये तक पहुंची. हालांकि, उम्मीद की तुलना में फिल्म का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ने की पूरी संभावना है.
क्या पहले आलिया भट्ट को ऑफर हुई थी मूवी?
फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने साफ किया कि यह फिल्म कभी भी आलिया भट्ट को ऑफर नहीं की गई थी और न ही यह दुल्हनिया फ्रेंचाइजी का हिस्सा थी. उन्होंने कहा, “आलिया को यह फिल्म कभी ऑफर ही नहीं हुई. यह फिल्म हमेशा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के तौर पर ही लिखी गई थी. मुझे पता था कि आलिया अगले 2-3 साल तक अपने शेड्यूल की वजह से फ्री नहीं होंगी. वरुण और करण ने उनसे अलग-अलग आइडियाज पर बात की थी, लेकिन यह फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं थी.”
कांतारा के साथ क्लैश पर वरुण धवन की राय
कांतारा के साथ क्लैश को लेकर वरुण धवन ने कहा, “पहले भी ‘गदर’ और ‘लगान’, ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी बड़ी फिल्में साथ रिलीज हुईं और दोनों को दर्शकों ने पसंद किया. दर्शकों को अच्छी फिल्म चाहिए, तो वे जरूर देखेंगे. हम ‘कांतारा’ जितने बड़े नहीं हैं, इसलिए हमें उस तरह के बिजनेस की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें गर्व है कि हम एक अलग तरह की फिल्म लेकर आए हैं और हमें एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए.”
