Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Records: स्लो शुरुआत के बावजूद वरुण-जान्हवी की फिल्म ने मारी बाजी, टूटा 15 फिल्मों का रिकॉर्ड
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Records: वरुण धवन, जान्हवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने बॉक्स ऑफिस पर स्लो शुरुआत की. धीमी शुरुआत के बाद भी फिल्म ने साल 2025 की कई फिल्मों के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Records: वरुण धवन, जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी अहम रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्लैश कांतारा चैप्टर वन से हुआ. वरुण और जान्हवी ने फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से किया, लेकिन वैसा रिस्पांस देखने को नहीं मिला. फिल्म वने सिंगल डिजिट में पहले दिन कलेक्शन किया. हालांकि फिर भी इसने इस साल 2025 की कई फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने इन फिल्मों के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ा
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‘ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही मूवी ने मिराई (हिंदी), द बंगाल फाइल्स, परम सुंदरी सहित कई फिल्मों के ओपनिंग डे का कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
- परम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपये
- कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
- जाट- 9.62 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग इन जगहों पर हुई
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग राजस्थान के शहर उदयपुर में हुई है. ट्रैवल एंड लीज़र एशिया के अनुसार, पिछोला झील के पास अम्बराई घाट के पास भी फिल्म के कई सीन फिल्माए गए. इसके अलावा उदय सागर झील के किनारे एक प्राइवेट द्वीप पर स्थित आलीशान रैफल्स होटल में भी शूटिंग की गई है.
