Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 12: इतने करोड़ पर पहुंचा वरुण धवन की फिल्म का कलेक्शन, सन ऑफ सरदार 2 को दी पटखनी, अगला निशाना बागी 4
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 12: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ स्टारर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' से जबरदस्त टक्कर मिली. रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. बावजूद इसके मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. आइये जानते हैं 12 दिन इसने कितना कलेक्शन किया.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 12: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस पर धीमी ही सही, लेकिन अच्छी कमाई कर रही है. दूसरे हफ्ते में आने के बाद फिल्म सिंगल डिजीट में कमाई कर रही है. इसे बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. आइये एक नजर डालते हैं इसने कलेक्शन पर.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने 12वें दिन सन ऑफ सरदार 2 के कलेक्शन को पछाड़ा
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने 12वें दिन भारत में 1.15 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 51 करोड़ हो गया है. इसी के साथ मूवी ने अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर सन ऑफ सरदार 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. इस कॉमेडी ड्रामा ने भारत में महज 47.03 करोड़ की ही कमाई की थी. अब इसका अगला टारगेट टाइगर श्रॉफ की बागी 4 है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की क्या है कहानी
यह रोमांटिक कॉमेडी वरुण और जान्हवी की कहानी को दिखाता है, जो अपने एक्स को जलाने के लिए एक साथ आते हैं, लेकिन इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है.
कब रिलीज हुई थी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी?
वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को किसने किया था डायरेक्ट?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को शशांक खेतान की ओर से निर्देशित किया गया था.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को किस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर मिल रही टक्कर?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से जबरदस्त टक्कर मिल रही है.
ओपनिंग डे पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने कितना किया था कलेक्शन?
पहले दिम वरुण धवन की फिल्म ने 9.25 करोड़ की कमाई की थी. अब यह आंकड़ा 12 दिनों में 49 करोड़ तक पहुंच गया है.
