सतीश कौशिक की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी, भतीजे ने किया खुलासा, बताया इस तरह अब करेंगे उसे पूरा

निशांत कौशिक अपने चाचा सतीश कौशिक से काफी क्लोज थे. उनके निधन के बाद निशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया था. निशांत ने बताया कि वो कागज 2 के सीक्वल का एडिटिंग कर रहे थे. अब वो बचा हुआ पोस्ट-प्रोडक्शन का काम करेंगे.

By Divya Keshri | March 14, 2023 1:53 PM

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब नहीं रहे और इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है. अफसोस, मगर ये खबर सच है. एक्टर को हार्ट अटैक आया था, जिसमें उनकी जान चली गई. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और आज भी उनके द्वारा निभाए गए किरदार दर्शकों को याद है. इस बीच एक्टर के भतीजे निशांत कौशिक ने बात की और उनके अधूरे ख्वाब के बारे में बताया.

निशांत कौशिक ने अपने चाचा को लेकर कही ये बात

निशांत कौशिक अपने चाचा सतीश कौशिक से काफी क्लोज थे. उनके निधन के बाद निशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया था. अब ईटाइम्स से बातचीत में निशांत ने बताया कि परिवार ने दिवंगत अभिनेता-निर्देशक की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित कर दिया है. निशांत ने बताया कि वो कागज 2 के सीक्वल का एडिटिंग कर रहे थे. अब वो बचा हुआ पोस्ट-प्रोडक्शन का काम करेंगे.


अधूरे ख्वाब को करेंगे पूरा

निशांत कौशिक ने सतीश कौशिक के अधूरे ख्वाहिश के बारे में बचाया. उन्होंने कहा कि, वह अपने प्रोडक्शन हाउस को हाई लेवल पर ले जाना चाहते थे. वो चाहते थे कि यह एक बड़ा स्टूडियो बने. साथ ही कहा कि अगर उन्हें कभी जरूरत पड़ी तो वो अनुपम खेर और बोनी कपूर की मदद लेंगे, क्योंकि वो उनके फैमिली जैसे ही है. बता दें कि उनके निधन पर निशांत ने तसवीरें शेयर कर लिखा था, आप सब कुछ थे मेरे लिए, मेरे पिता, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे गुरु, मेरे सबसे बड़े समालोचक, मेरे मेंटर और बहुत कुछ. मेरी तरफ से आपके बिना जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं होगा.

Also Read: मौत से पहले क्या थे सतीश कौशिक के आखिरी शब्द, मैनेजर से कहा था- सबसे पहले इस शख्स को फोन करना
सतीश कौशिक के आखिरी शब्द

हाल ही में सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष ने उनके अंतिम शब्दों को भी बताया. सतीश के अंतिम शब्द थे, संतोष, प्लीज मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता. मैं वंशिका (उनकी बेटी) के लिए जीना चाहता हूं. मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा. शशि और वंशिका का ख्याल रखना.’ और जब वे अस्पताल पहुंचे तो वो बेहोश थे. संतोष ने बताया कि एक्टर के मौत के बाद उन्होंने उनके भाइयों के बच्चों को इस बारे में बताते हुए फोन किया था.

Next Article

Exit mobile version