Saiyaara: अनीत को अहान पांडे ने कैमरे के सामने किया KISS, फिल्म की सक्सेस पार्टी में झूमते दिखे दोनों

Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. हाल ही मेकर्स ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी, जिसमे पूरी टीम नजर आई. इस पार्टी में अहान पांडे और अनीत पड्डा सैयारा के गाने पर झूमते दिखे. अहान ने अनीत को माथे पर किस भी किया.

By Divya Keshri | August 11, 2025 10:34 AM

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई की. फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त प्रदर्शन किया. हाल ही में मेकर्स ने सक्सेस पार्टी रखी थी, जिसमें पूरी टीम के साथ अहान और अनीत नजर आए. पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अहान और अनीत ‘सैयारा’ के गानों पर थिरकते दिख रहे हैं. अहान इस दौरान अनीत के माथे पर किस करते हैं. दोनों लीड एक्टर्स की केमिस्ट्री को देख फैंस खुश हो गए है.

कुछ समय से अनीत पड्डा और अहान पांडे की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों रक्षाबंधन वाले दिन साथ में एक ही गाड़ी में स्पॉट हुए थे. उन्होंने इस दौरान फैंस के साथ तसवीरें भी क्लिक करवाई थी. फैंस को अहान और अनीत की जोड़ी काफी क्यूट और प्यारी लगती है. सैयारा की सफलता के बाद से ही दोनों स्टार्स लगातार खबरों में बने हुए है. दोनों के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी बढ़ गए है. मूवी ने अबतक भारत में 315 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़