हेरा फेरी जोड़ी रियल लाइफ में नहीं हैं दोस्त, Akshay Kumar को कलीग मानते हैं परेश रावल

Akshay Kumar-Paresh Rawal: अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जिसमें हेरा फेरी के सभी पार्ट, भूल भूलैया, वेलकम और दे दना दन शामिल है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि इतनी बेहतरीन केमिस्ट्री के बावजूद परेश खिलाड़ी कुमार को अपना दोस्त नहीं मानते हैं.

By Ashish Lata | April 29, 2025 6:57 PM

Akshay Kumar-Paresh Rawal: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर है. हेरा फेरी के हर पार्ट में दोनों के बीच की जुगलबंदी ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि परेश रावल खिलाड़ी कुमार को अपना दोस्त नहीं मानते हैं. एक इंटरव्यू ने उन्होंने अक्षय को ‘कलीग’ कहा. एक्टर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते ज्यादातर प्रोफेशनल होते हैं.

अक्षय कुमार को दोस्त नहीं मानते हैं परेश रावल

द लल्लनटॉप से ​​बातचीत में परेश रावल ने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं, और स्कूल में जिगरी दोस्त होते हैं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार उनके सहकर्मी हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां.” इसका यही मतलब है कि ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी, रियल लाइफ में सिर्फ एक कलीग है और प्रोफेशनल रिश्ता शेयर करते हैं.

कौन हैं परेश रावल के दोस्त

उन्होंने आगे कहा, “मेरे दोस्त जिनको मैं सम्मान के साथ बोल सकता हूं, वो ओम पुरी साहब थे, नसीर भाई हैं, जॉनी लीवर हैं. ये हैं जिनको मैं दोस्त बोल सकता हूं. इनके साथ ऐसा रिश्ता है, मानें कभी भी कुछ भी कह सकता हूं. इसमें कोई परमिशन की जरूरत नहीं है.”

परेश रावल ने अक्षय कुमार को बताया था अच्छा इंसान

इससे पहले, परेश रावल ने अक्षय कुमार को ‘कड़ी मेहनत करने वाला’ और ‘बेहद ईमानदार’ बताया. उन्होंने कहा, “उनकी ईमानदारी टॉप पोजिशन पर है और वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं. उनसे बात करना और उनके आस-पास रहना अच्छा लगता है.” अक्षय कुमार और परेश रावल ने कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है. जिसमें हेरा फेरी, भागम भाग, भूल भुलैया, ओएमजी: ओह माय गॉड शामिल हैं. वे अगली बार भूत बांग्ला और हेरा फेरी 3 में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की रेड 2 फ्लॉप हुई या हिट, ओपनिंग डे पर करेगी इतना कलेक्शन