Oscar 2026: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की ‘होमबाउंड’, रिलीज के पहले ही दुनियाभर में मचाया तूफान
Oscar 2026: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री बन गई है. कान्स और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मिली शानदार रिव्यू के बाद अब यह फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है.
Oscar 2026: भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी और गर्व की खबर सामने आई है. ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है. खास बात यह है कि फिल्म अभी तक भारत में रिलीज भी नहीं हुई है और उससे पहले ही यह सफलता हासिल कर चुकी है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 19 सितंबर को घोषणा की है कि इस साल इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से ‘होमबाउंड’ को भेजा जाएगा. यह खबर सामने आते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई.
इन फेस्टिवल्स में मिला शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान ने पहले भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाले है. हालांकि फिल्म भारत में 26 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन इसे पहले ही दुनिया के बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है. ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई, जहां इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसे पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड में दूसरा स्थान मिला. यहां तक कि दर्शकों ने फिल्म खत्म होने के बाद पूरे 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई, जो भारतीय फिल्मों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
ऑस्कर 2026 का शेड्यूल
अब सबकी निगाहें ऑस्कर पर टिकी हैं. 16 दिसंबर 2025 को अकैडमी की ओर से इंटरनेशनल फीचर फिल्मों की लंबी लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद 22 जनवरी 2026 को टॉप 5 फिल्मों का ऐलान होगा. फाइनल अवॉर्ड नाइट 15 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित की जाएगी. बता दें, ‘होमबाउंड’ एक इमोशनल कहानी है, जो उत्तर भारत के एक छोटे से गांव पर बनी है. फिल्म में दोस्ती, संघर्ष और रिश्तों की खूबसूरत झलक दिखाई गई है. खासकर ईशान खट्टर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. क्रिटिक्स का मानना है कि यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है. जाह्नवी कपूर ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है.
