Orry: इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी उर्फ ओरहान अवतरामणि का बॉलीवुड स्टार्स के साथ हमेशा से करीबी रिश्ता रहा है. वह कई स्टार किड्स के दोस्त हैं और कुछ के क्लासमेट भी रह चुके हैं. लेकिन हाल ही में उनकी और सारा अली खान के बीच खटपट देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ओरी ने सारा अली खान के करियर पर बेहुदा कमेंट किया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जिसके बाद नेटिजन्स ने उनकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी.
वीडियो में क्या हुआ
सोमवार, 26 जनवरी को ओरी ने एक रील शेयर की, जिसमें वह बड़े ग्राउंड में शूट करते दिखे. वीडियो में उन्होंने डेनिम के साथ ब्रा और ट्रांसपेरेंट टी-शर्ट पहनी थी. इसी वीडियो पर एक यूजर ने पूछा कि ब्रा ने आखिर क्या होल्ड किया है. इस पर ओरी ने रिप्लाई किया, “सारा अली खान की हिट फिल्में.” इस कमेंट ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया.
नेटिजन्स का रिएक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ओरी की आलोचना करनी शुरू कर दी. रेडिट और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने कहा कि यह व्यवहार बहुत ही घटिया है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे इंसान को फॉलो करना भी गलत है क्योंकि इससे आपकी मानसिकता दिखती है. दूसरे ने कहा कि ओरी ने जो किया, वह समझदारी के खिलाफ है. कुछ ने कहा कि ऐसा लगता है कि ओरी सारा से मुफ्त में पब्लिसिटी लेना चाह रहे हैं.
सारा अली खान ने लिया कदम
दरअसल, सारा अली खान ने पहले ही ओरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इस कदम के बाद ओरी ने वीडियो बनाकर उनका मजाक उड़ाया. इससे पहले भी ओरी ने ‘3 घटिया नाम’ शीर्षक से एक वीडियो बनाया था, जिसमें सारा, अमृता सिंह और पलक तिवारी के नाम का उदाहरण दिया गया था.
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर विवाद को और भड़का दिया है. फैंस और नेटिज़न्स इस तरह के बेहूदे कमेंट्स की कड़ी निंदा कर रहे हैं और स्टार्स की निजता और सम्मान पर ध्यान देने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Border 2: कभी भीड़ में खड़ी होकर देखा था दिलजीत का कॉन्सर्ट, आज बॉर्डर 2 में बनीं उनकी बहन
