Lahore 1947: सनी देओल ने लाहौर 1947 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह विषय बहुत इमोशनल है

Lahore 1947: साल 2025 में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की. अब जाट एक्टर राजकुमार संतोषी निर्देशित ‘लाहौर 1947’ में दिखेंगे. फिल्म को लेकर एक्टर ने कहा, उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द रिलीज करने की कोशिश करेंगे.

By Divya Keshri | August 16, 2025 8:57 AM

Lahore 1947: साल 2025 में सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया. उनके पास फिलहाल कई सारी फिल्में है, जिनका फैंस इंतजार कर रहे हैं. इसमें से ही एक फिल्म है लाहौर 1947, जिसमें वह प्रीति जिंटा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित फिल्म में सनी ने फिल्म की कहानी को लेकर बातचीत की. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

सनी देओल ने लाहौर 1947 को लेकर कही ये बात

सनी देओल ने जूम से बात करते हुए लाहौर 1947 को लेकर कहा, यह एक विषय है जिस पर राजकुमार संतोषी और मैं कई सालों से बात कर रहे थे. हम बार-बार इसे बनाने की कोशिश करते रहे. गदर के बाद यह मुमकिन हो पाया. आमिर मेरे पास आए और बोले कि वे इस प्रोजेक्ट को बनाना चाहते हैं. उसके बाद मेरे लिए सबकुछ हां हो गया. यह विषय बहुत इमोशनल है. राजकुमार संतोषी और मैंने पहले भी तीन गहन फिल्में दी हैं. फिल्म में किरदार की गहराई और तीव्रता दोनों हैं. यह एक नाटक है जिसे रूपांतरित किया गया है. उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द रिलीज करने की कोशिश करेंगे.

शोले के 50 साल होने पर सनी बोले- यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है

15 अगस्त को फिल्म शोले को 50 साल पूरे हो गए. इस मौके पर सनी देओल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, जब मैंने शोले देखी तो मैं उस समय विदेश पढ़ने जा रहा था. मैंने फिल्म का ट्रायल देखा था. मेरे पिता बहुत अच्छे हैं; मेरे हिसाब से वे सबसे अच्छे अभिनेता हैं, क्योंकि उन्होंने जिस तरह का काम किया है. जब ये रिलीज हुई थी तो इसका बिजनेस बहुत धीमा था. हालांकि बाद में इसने रफ्तार पकड़ी और हम आज भी शोले के बारे में बात करते हैं. यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है.

यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection Day 1: कुली ने रचा इतिहास, रजनीकांत की ‘कुली’ बनी सबसे बड़ी ओपनर, पहले दिन कमाई 150 करोड़ पार