Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: कौन पास और कौन फेल? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में खुले पत्ते

Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पांच दिन में जबरदस्त कमाई कर वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पीछे छोड़ा है. जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: 2 अक्टूबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर दो मच अवेटेड फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. एक ओर ऋषभ शेट्टी की पौराणिक ड्रामा ‘कांतारा: चैप्टर 1’ थी, जबकि दूसरी ओर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. दोनों फिल्मों को रिलीज के पांच दिन पूरे हो चुके हैं और अब यह साफ हो गया है कि किस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता और किसकी रफ्तार सुस्त हुई. आइए रिपोर्ट बताते हैं.

कांतारा: चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Day 5)

Sacnilk report

2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा के प्रीक्वल कांतारा: चैप्टर 1, उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन शाम 6 बजे तक 14.19 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 237.94 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

दिन के अंत तक आंकड़ों में और इजाफा होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, कांतारा: चैप्टर 1 ने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. जैसे—

  • सितारे जमीन पर (₹167.46 करोड़)
  • रेड 2 (₹173.44 करोड़)
  • हाउसफुल 5 (₹183.38 करोड़)
  • वॉर 2 (₹236.55 करोड़)

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Day 5)

Sacnilk report

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन शाम 6 बजे तक 1.23 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 31.23 करोड़ रुपये तक पहुंची.

रोमांटिक कॉमेडी जॉनर के बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही है.

क्लैश का नतीजा: कौन जीता मुकाबला?

पांच दिनों की परफॉर्मेंस को देखकर साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर बाजी कांतारा: चैप्टर 1 ने मारी है. जहां ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई के साथ कई रिकॉर्ड बनाए, तो वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी शुरुआत से ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रचा नया इतिहास, ओपनिंग वीकेंड पर बनाए धुआंधार रिकार्ड्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >