Ikkis Box Office Collection Day 14: धर्मेंद्र-अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ हिट या मिस? 14वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट से खुली पोल
Ikkis Box Office Collection Day 14: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की कमाई धड़ाम से गिर गई है. फिल्म ने 14वें दिन कितने कलेक्शन किया, आइए आपको पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.
Ikkis Box Office Collection Day 14: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के पहले दिन से ही इसकी कमाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म की बॉक्स ऑफिस रफ्तार शुरू से ही बेहद सुस्त रही है.
फिल्म की कमजोर परफॉर्मेंस के पीछे एक बड़ी वजह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बना ली. वहीं, अब प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ की रिलीज ने भी इक्कीस की कमाई पर और दबाव डाल दिया है. बड़े स्टार्स और मजबूत कंटेंट वाली फिल्मों के बीच इक्कीस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही. ऐसे में अब बात करते हैं इक्कीस के 14वें दिन के कलेक्शन की.
इक्कीस का 14वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, इक्कीस ने 14वें दिन दोपहर 2 बजे तक महज ₹0.09 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹29.71 करोड़ तक पहुंच गया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और नाइट शोज के बाद इसमें मामूली बढ़ोतरी संभव है.
इक्कीस वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड लेवल पर भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इक्कीस ने दुनियाभर में करीब ₹39 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि फिल्म के बजट और धर्मेंद्र जैसे बड़े नाम के हिसाब से काफी कम माना जा रहा है.
14 दिनों का डे-वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट (India Net)
- Day 1: ₹7 करोड़
- Day 2: ₹3.5 करोड़
- Day 3: ₹4.65 करोड़
- Day 4: ₹5 करोड़
- Day 5: ₹1.35 करोड़
- Day 6: ₹1.6 करोड़
- Day 7: ₹1.15 करोड़
- Week 1 Total: ₹25.5 करोड़
- Day 9: ₹0.85 करोड़
- Day 10: ₹1.15 करोड़
- Day 11: ₹1.3 करोड़
- Day 12: ₹0.4 करोड़
- Day 13: ₹0.42 करोड़
- Day 14: ₹0.09 करोड़ (Early Report)
Total Collection (14 Days): ₹29.71 करोड़
