Dharmendra Latest Health Update: धर्मेंद्र के निधन की खबरों के बीच बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे पिता की हालत स्थिर है’
Dharmendra Latest Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाहें तेजी से वायरल हो गई. हालांकि, उनकी बेटी ईशा देओल ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.
Dharmendra Latest Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कुछ समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है. इसी बीच कई ऐसी खबरें सामने आई कि उन्होंने आज अपनी आखिरी सांस ली है. हालांकि इसी बीच उनकी बेटी ईशा देओल ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वह अभी ठीक है और डॉक्टर्स की निगरानी में है. ईशा के इस स्टेटमेंट से बॉलीवुड जगत और फैंस काफी खुश हुए, साथ ही उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे है.
ईशा देओल का पोस्ट
बेटी ईशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘मीडिया हद से ज्यादा एक्टिव है और झूठी खबरें फैला रही है. मेरे पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें. पापा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.’ ईशा के इस पोस्ट से फैंस को बहुत राहत मिली है. सभी फैंस अब उनके लिए लगातार प्रार्थना कर रहे है.
अस्पताल पहुंचे बॉलीवुड कलाकार
बता दें, ठीक से सांस नहीं लेने के वजह से धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत में खबर आई कि वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए है. हालांकि बिगड़ती तबीयत के वजह से वह भर्ती हुए और उन्हें डॉक्टरों के निगरानी में वेंटीलेटर पर रखा गया था. अस्पताल में उनसे मिलने के लिए कई कलाकार हॉस्पिटल पहुंचे है, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, अमीषा पटेल शामिल है.
ये भी पढ़ें: Dharmendra Family Tree: सनी देओल से ईशा तक, जानिए बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्मी परिवार की कहानी
