Anupama Twist: अनुपमा की दोस्त ही बनी उसकी जिंदगी की विलेन, राही को होगा शक, पराग की एक्स गर्लफ्रेंड की वापसी
Anupama: शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि रजनी ऑर्गेनाइजर्स को समझाती है कि उन्हें किस वजह से इवेंट चॉल में करना चाहिए. रजनी के कहने पर ऑर्गेनाइजर्स मान जाते हैं. दूसरी तरफ राही और प्रेम के मुंबई जाने पर मोटी बा गुस्सा करती है.
Anupama: शो अनुपमा के नये ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनु ऑर्गेनाइजर्स से अपना आइडिया शेयर करती है. वह कहती है कि उन्हें अपना इवेंट चॉल में करें. ऑर्गेनाइजर्स उसके आइडिया को पसंद नहीं करते और कहते हैं कि बड़े सेलिब्रिटी और रजनी देसाई इवेंट के लिए चॉल में कैसे आएगी. अनु उन्हें समझाती है कि ये इवेंट आम औरतों के लिए है तो ये इवेंट भी इधर ही होना चाहिए. तभी रजनी वहां आती है और अनु के आइडिया को हरी झंडी देती है. वह उनसे कहती है कि उन्हें ये इवेंट चॉल में करने से कतराना नहीं चाहिए.
रजनी पर होगा राही को शक
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऑर्गेनाइजर्स इवेंट चॉल में करने के लिए मान जाते हैं. अनु उसके बाद राही को रजनी से मिलवाती है. रजनी उसे गले लगाकर इमोशनल हो जाती है क्योंकि उसे अपनी बेटी की याद आ जाती है. दूसरी तरफ ऑर्गेनाइजर्स अनुपमा के आइडिया को नाकाम करने का प्लान बनाते हैं. रजनी के जाने के बाद राही अपनी मां को उससे बचकर रहने के लिए कहती है. अनु कहती है कि रजनी अच्छी है और वह दूसरे नेताओं जैसी नहीं है. राही को रजनी पर शक होता है.
क्या अनुपमा का इवेंट होगा खराब?
मोटी बा ख्याति से पूछती है कि राही और प्रेम को मुंबई उसने क्यों भेजा. ख्याति ने बताया वह दोनों उसके परमिशन से वहां गए है. माही कहती है कि उन दोनों ने चालाकी से ख्याति से जाने के बारे में पूछा क्योंकि उन्हें पता था कि मोटी बा परमिशन नहीं देगी. ख्याति, माही की बात सुनकर नाराज हो जाती है और कहती है कि वह कुछ भी अपने मन से ना बोले. ऑर्गेनाइजर्स एक आदमी को हायर करते हैं ताकि वह अनु के आइडिया को खराब कर सकें. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को उन अनजान आदमियों पर शक होता है.
