Dhurandhar की सफलता पर इस खास शख्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन लोगों का खास जिक्र जिन्होंने मेरे साथ मिलकर काम किया
Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन छप्परफाड़ के कमाई की. रणवीर सिंह ने दो साल बाद ऐसी वापसी की, जिसे सब देखते रह गए. उनकी मूवी ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये कमाए. साथ ही 2025 में रिलीज ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया.
Dhurandhar: फिल्म ‘धुरंधर’ की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस गूंज उठा. रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने उम्मीद की थी कि ये 18-20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि फिल्म ने 27 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. फिल्म ने सैयारा को पीछे छोड़ दिया, लेकिन छावा से चूक गई. मूवी में आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने भी अहम किरदार निभाया. फिल्म की सफलता को देखते हुए एग्जिबिटर्स ने मुंबई में शोज की स्क्रीनिंग बढ़ा दी है. मूवी की जबरदस्त सफलता पर ‘धुरंधर’ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘धुरंधर’ की सफलता पर मुकेश छाबड़ा ने किया रिएक्ट
‘धुरंधर’ के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा है. मुकेश ने अपने एक्स पर लिखा, “इंडस्ट्री के अंदर और बाहर से मिले इतने सारे मैसेज और कॉल के लिए आप सभी का धन्यवाद. अच्छी कास्टिंग का क्रेडिट सच में अच्छी स्क्रिप्ट, क्लियर ब्रीफ, फिल्म के ओवरऑल विजन और बेशक कमाल के डायरेक्टर @adityadhar को जाता है. मेरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन लोगों का खास जिक्र जिन्होंने इस पर मेरे साथ मिलकर काम किया. मैं सच में आप सभी के बिना यह नहीं कर पाता.”
Thank you, everyone, for the overwhelming messages and calls — from within the industry and outside it. The credit for the good casting truly goes to the strong script, the clear brief, the overall vision of the film, and of course, the amazing director @adityadhar. #Dhurandhar…
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) December 6, 2025
दीपिका पादुकोण ने ‘धुरंधर’ का किया रिव्यू
‘धुरंधर’ का रिव्यू करते हुए रणवीर सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने किया है. उन्होंने रिव्यू करते हुए लिखा, “धुरंधर देख ली है और 3.36 घंटे का हर मिनट देखने लायक है. तो अपने लिए एक फेवर करो और अभी सिनेमा हॉल जाओ!” एक्ट्रेस ने अपने पति की तारीफ में कहा, “मुझे तुम पर बहुत गर्व है रणवीर सिंह.” इसके साथ उन्होंने किस वाला इमोजी भी बनाया है.
रणवीर सिंह के साथ काम करने पर क्या बोलीं क्रिस्टल डिसूजा?
‘धुरंधर’ के ट्रैक ‘शरारत’ में रणवीर सिंह के साथ एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा नजर आई है. उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत में रणवीर संग काम करने पर कहा, “जब आप इतने पावरफुल परफॉर्मर्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं, तो आप अपने आप ही बेहतर हो जाते हैं. सेट पर माहौल बहुत अच्छा था और हर किसी ने कुछ अनोखा किया. ऐसा लगता है कि हम किसी बहुत बड़ी और एंटरटेनिंग चीज का हिस्सा हैं.”
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पास या फेल? चौंकाने वाला है कलेक्शन
