Sonam Kapoor: बनारसी साड़ी में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती नजर आईं सोनम कपूर, प्रेग्नेंसी लुक ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Sonam Kapoor: मुंबई में सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और डबल बनारसी कढ़वा बॉर्डर साड़ी में अपना ग्लैमरस लुक पेश किया. उनका यह प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैशन प्रेमियों के बीच बहस छेड़ दी.

By Pushpanjali | December 6, 2025 3:49 PM

Sonam Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मुंबई में हुए एक खास कार्यक्रम में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा पारंपरिक लुक अपनाया कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. 40 की उम्र के नए पड़ाव पर कदम रख रहीं सोनम ने काले और सुनहरे रंग की दमकती बनारसी कढ़वा बॉर्डर साड़ी पहनी, जिसे अबू जानी–संदीप खोसला ने खास तौर पर तैयार किया था. उनकी तस्वीरें सामने आते ही फैशन जगत, प्रशंसकों और आलोचकों के बीच बहस शुरू हो गई.

डाइट सब्या ने शुरू की चर्चा

पॉप-कल्चर पेज डाइट सब्या ने सबसे पहले सोनम के इस लुक को हाईलाइट करते हुए मजाकिया अंदाज में पूछा- “क्या यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रेग्नेंसी साड़ी लुक है?” साथ ही उन्होंने साड़ी की कढ़ाई और कारीगरी की तारीफ करते हुए कहा कि AJSK x Swadesh कलेक्शन भारतीय बुनकरों की अनूठी प्रतिभा को सामने लाता है. सोनम के गोल्ड बैग को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की.

प्रशंसा, यादें और बहस- इंटरनेट पर हर तरह की प्रतिक्रिया

सोनम के लुक की जमकर तारीफ भी हुई. किसी ने उन्हें “ओरिजिनल स्टाइल दीवा” कहा तो किसी ने लिखा, “ब्लैक और गोल्ड कभी गलत नहीं हो सकते.” हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह लुक भले ही खूबसूरत है, लेकिन नया नहीं. कई उपयोगकर्ताओं ने यादें साझा करते हुए बताया कि यह पारंपरिक स्टाइल वर्षों से प्रेग्नेंट महिलाओं द्वारा पहना जाता रहा है, खासकर उत्तर भारत में सर्दियों की शादियों में.

सोनम और आनंद का बढ़ता परिवार

दो साल पहले अगस्त 2022 में बेटे वायु का स्वागत करने के बाद अब सोनम और उनके पति आनंद आहूजा दोबारा माता-पिता बनने की तैयारी में हैं. चाहे यह लुक “सबसे आइकॉनिक प्रेग्नेंसी साड़ी लुक” कहलाए या नहीं, सोनम ने परंपरा और आधुनिकता के मिलन से इसे एक यादगार पल जरूर बना दिया.

सोनम का भावुक संदेश

6 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर सोनम ने स्वदेश स्टोर की यात्रा को भावनात्मक अनुभव बताया. उन्होंने बनारसी बुनाई की परंपरा, धैर्य और कला की सराहना की और अबू जानी–संदीप खोसला, रिया कपूर और कारीगरों का धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत ने उन्हें “सच में सुंदर” महसूस कराया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फ्री में देखना है बिग बॉस 19 फिनाले? यहां जानें टाइम, डेट और पूरा तरीका