IndiGo Crisis: टोक्यो जाने से पहले मुंबई T2 में फंसी आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, इंडिगो संकट पर कसा तंज

IndiGo Crisis: इंडिगो संकट के बीच किरण राव की टोक्यो यात्रा प्रभावित हुई. मुंबई एयरपोर्ट पर घंटों फंसी किरण ने सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर कर देरी पर चुटकी ली. उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण पर भी अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की.

IndiGo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पांच दिनों से परिचालन संकट का सामना कर रही है. इसके चलते देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों पर हंगामा मचा हुआ है और लाखों यात्री परेशान हैं. इस संकट का असर बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किरण राव की अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी पड़ा. किरण राव को टोक्यो जाना था, लेकिन इंडिगो फ्लाइट में लगातार देरी होने के कारण उनका ट्रिप चौपट हो गया. घर से निकलने के 17 घंटे बाद भी किरण मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 में फंसी रहीं. एयरलाइन से कोई स्पष्ट जानकारी न मिलने के बावजूद किरण ने धैर्य बनाए रखा और सोशल मीडिया पर स्थिति का मजेदार अंदाज में वर्णन किया.

किरण का इंस्टाग्राम पर तंज भरा पोस्ट

किरण ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें टोक्यो पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन इंडिगो की वजह से मुंबई T2 को अच्छे से जानने का मौका मिला, अच्छा लगा. उनके पोस्ट में इंडिगो की देरी पर व्यंग्य और हल्की चुटकी साफ दिखाई दी.

इसके अलावा किरण ने अपने पोस्ट में दिल्ली के प्रदूषण पर भी अप्रत्यक्ष टिप्पणी की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब वह यह भी चेक कर रही हैं कि प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या हाल है. कुल मिलाकर, उनके दिन ने देरी और परेशानियों के बावजूद हल्की हंसी और सोशल मीडिया की बातचीत का मौका बना दिया.

इंडिगो की लगातार बढ़ती समस्याएं

इंडिगो संकट के कारण हजारों यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा प्रभावित हो रही है. कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, और टिकट कैंसिलेशन तथा फ्लाइट रद्द होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. किरण राव का अनुभव इस समस्या का जीवंत उदाहरण है, जहां फैंस और आम यात्री दोनों एयरलाइन की देरी पर व्यंग्य करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor: बनारसी साड़ी में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती नजर आईं सोनम कपूर, प्रेग्नेंसी लुक ने इंटरनेट पर मचाई धूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >