December 2025 Film Releases: साल के आखिरी महीने में फिल्मी बौछार, ‘धुरंधर’ बनकर लौटे रणवीर सिंह, दिसंबर में थिएटर्स में मचेगी तबाही
December 2025 Film Releases: दिसंबर 2025 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही. सबसे ज्यादा क्रेज रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर है, जो दिसबंर में रिलीज होगी. इसके अलावा बॉलीवुड दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी इसी महीने रिलीज हो रही है.
December 2025 Film Releases: दिसंबर 2025 में ऐसी कई फिल्मे रिलीज हो रही है, जिसका बज सोशल मीडिया पर खूब है. सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं. मूवी के ट्रेलर पर यूजर्स ने तो कमेंट्स की बौछार कर दी. रणवीर का लुक और अंदाज दर्शकों के होश उड़ा रहा है. इसके अलावा इस महीने और कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है, इसके बारे में आपको बताते हैं.
धुरंधर (Dhurandhar)
‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट काफी जबरदस्त है. रणवीर सिंह के अलावा मूवी में अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन हैं. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आदित्य धर की मूवी से दर्शकों को काफी उम्मीद है. इसके ट्रेलर को देखकर यूजर्स काफी उत्साहित है.
किस किस को प्यार करूं 2 (Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2)
‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में कपिल शर्मा लीड रोल में है और ये ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल है. अनुकल्प गोस्वामी फिल्म के निर्देशक है और फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म की स्टोरी एक ऐसे शख्स के आस-पास घूमती है जो तीन शादी करता है. मजेदार बात ये होती है कि उसकी तीनों शादी अलग-अलग धर्म में होती है. फिल्म में कपिल के अलावा त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी हैं.
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri)
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन पहली बार फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में साथ में दिखेंगे. ये पहली बार है कि दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का टीजर आया था, जिसपर दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया था. फिल्म का डायरेक्शन समीर विधवांस ने किया है और ये 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में अनन्या और कार्तिक लगे हुए हैं.
इक्कीस (Ikkis)
श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ बॉलीवुड दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसमें धर्मेंद्र की भी झलक दिखी है. फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का क्लैश ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से है.
यह भी पढ़ें– Dharmendra के जाने से टूटे सलमान खान, छलका दर्द, Bigg Boss 19 में कहा- इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ
