Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 9: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, कौन हिट कौन हुआ फ्लॉप, जानें टोटल कलेक्शन

Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 9: रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 14 अगस्त को रिलीज हुई थीं. हालांकि, रजनीकांत ने बढ़त बनाकर अपनी स्टारडम साबित कर दी है. आइये जानते हैं कौन आगे रहा कौन पीछे.

By Ashish Lata | August 22, 2025 1:55 PM

Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है. जिसमें सबसे पहली तो साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली है और दूसरी ऋतिक रोशन की वॉर 2 है. दोनों के बीच भयंकर टक्कर हो रही है. हालांकि अयान मुखर्जी की फिल्म को कुली ने पछाड़ दिया है. आइये जानते हैं दोनों मूवीज का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है.

वॉर 2 ने 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 की कमाई में नौवें दिन जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. इसने अभी तक 0.51 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 204.47 करोड़ हो गया. मूवी ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की थी. जिसमें इसने 52 करोड़ कमाए. इसका एक हफ्ते का टोटल कलेक्शन 203.96 करोड़ था. जिसमें हिंदी में 150.09 करोड़ शामिल है. अयान मुखर्जी की वॉर 2 में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर का खलनायक के रूप में होना एक बड़ी उपलब्धि है.

कुली ने 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने अब तक 0.68 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 230.41 करोड़ हो गया. इसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित, कुली में रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे सुपरस्टार्स की शानदार टीम है. फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए, नागार्जुन ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ना लाजमी था और कुली को “विरासत और पुनर्निर्माण का उत्सव” बताया. उन्होंने अपने विलेन रोल पर भी बात की. जिसमें रजनीकांत संग काम करना सबसे उत्साहजनक बताया.

यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twists: हाथ जोड़कर इस शख्स से माफी मांगेगी अनुपमा, माही को विधवा कहने पर भड़केगी अनु, अनुज की याद में करेगी ये काम