Border 2 के टीजर लॉन्च पर छलके सनी देओल के आंसू, डायलॉग बोलते वक्त हुए बेहद इमोशनल

Border 2 के टीजर लॉन्च पर पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सनी देओल दिखे. यहां वह फिल्म से अपना मशहूर डायलॉग बोलते हुए बेहद इमोशन हो गए. देखें वीडियो.

By Sheetal Choubey | December 16, 2025 3:18 PM

Border 2: अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी मच अवेटेड वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

इस बीच, फिल्म से जुड़ा एक इमोशनल पल उस वक्त देखने को मिला जब एक्टर सनी देओल अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए. मंच पर डायलॉग बोलते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें सनी देओल का वीडियो-

लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ का मशहूर डायलॉग कहा

विजय दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित एक ग्रैंड इवेंट में बॉर्डर 2 का मच अवेटेड टीजर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी सहित फिल्म की मुख्य कास्ट मौजूद थी. इस बीच वहां मौजूद ऑडियंस से बात करते हुए सनी देओल ने फिल्म का मशहूर डायलॉग कहा, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?”

इसपर दर्शकों ने पूरी एनर्जी से जवाब दिया, ‘लाहौर तक’. हालांकि, डायलॉग बोलते वक्त उनकी आंखें नम हो गईं और वे अपने आंसू रोकने की कोशिश करते नजर आए, जिससे पूरा माहौल बेहद इमोशनल हो गया.

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल का पहला पब्लिक अपीयरेंस

बता दें कि अपने पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की यह पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. धर्मेंद्र नवंबर की शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अस्पताल में भर्ती हुए थे और बाद में उन्हें घर लाया गया था. 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली और परिवार की मौजूदगी में पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बीच ‘गदर 2’ एक्ट्रेस ने की अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ, बोलीं- तुम्हारी सफलता पर गर्व है