सुबह 4 बजे से एयरपोर्ट पर फंसी रहीं सोनाक्षी सिन्हा, एयर इंडिया पर निकाला गुस्सा

Sonakshi Sinha: मुंबई से उड़ान में 6 घंटे की देरी होने पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एयर इंडिया पर नाराज़गी जताई. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने एयरलाइन की सेवाओं पर सवाल उठाए. इससे पहले भी अनुष्का शंकर और रवीना टंडन एयर इंडिया की आलोचना कर चुकी हैं.

By Pushpanjali | December 16, 2025 7:34 PM

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एयर इंडिया की सेवाओं पर नाराजगी जताई है. मुंबई से सुबह जल्दी उड़ान भरने वाली उनकी फ्लाइट करीब 6 घंटे लेट हो गई, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अभिनेत्री ने इस देरी को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखी.

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एयर इंडिया को लताड़ा

सोनाक्षी ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह सुबह 4 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच गई थीं. उनकी फ्लाइट सुबह 5 बजे की थी, लेकिन उसे बिना किसी साफ वजह के बार-बार आगे बढ़ाया गया. आखिरकार फ्लाइट को सुबह 11 बजे के लिए शिफ्ट कर दिया गया. सोनाक्षी ने फ्लाइट की खिड़की से एक तस्वीर शेयर करते हुए एयर इंडिया को टैग किया और लिखा कि उन्हें एयरलाइन से बेहद निराशा हुई है. उन्होंने ‘नेशनल कैरियर’ कहे जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एयर इंडिया को अपनी सेवाएं बेहतर करनी चाहिए. हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट हटा ली.

इससे पहले भी एयर इंडिया पर सेलेब्रिटीज ने की है टिप्पणी

यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी ने एयर इंडिया की शिकायत की हो. कुछ समय पहले मशहूर संगीतकार अनुष्का शंकर ने भी एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया था कि यात्रा के दौरान उनके कीमती सितार को नुकसान पहुंचा, जबकि इसके लिए उनसे अलग से हैंडलिंग फीस भी ली गई थी. अनुष्का ने इसे बेहद दुखद और लापरवाही भरा अनुभव बताया था.

रवीना टंडन ने भी की थी शिकायत

इसके अलावा अभिनेत्री रवीना टंडन भी एयर इंडिया की नीतियों को लेकर नाराजगी जता चुकी हैं. उन्होंने पालतू जानवरों के साथ सफर करने वाले यात्रियों को होने वाली दिक्कतों पर एयर इंडिया को घेरा था. रवीना ने सोशल मीडिया पर एक निजी एयरलाइन की सुविधा का उदाहरण देते हुए एयर इंडिया को सुधार की सलाह दी थी.

इन लगातार शिकायतों से साफ है कि यात्रियों को एयर इंडिया की सेवाओं से कई बार परेशानी होती है. समय की पाबंदी, यात्रियों की सुविधा और खास जरूरतों को लेकर एयरलाइन को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत महसूस की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर 2 से पहले सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ के क्लाइमैक्स का किया रियल खुलासा, बताया टैंक के नीचे की असली फीलिंग