Baaghi 4 Worldwide Collection: दुनियाभर में बागी 4 की निकली हवा, कलेक्शन देख चकरा जाएगा माथा
Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर धीमी ही सही, लेकिन कमाई कर रही है. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने अब तक कितना कलेक्शन किया है.
Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. लोकप्रिय एक्शन फ्रैंचाइजी का हिस्सा होने के बावजूद, यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही. इसने अभी तक भारत में 50 करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं किया है. जो मूवी के निराशाजनक प्रदर्शन को दर्शाता है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन कितना रहा.
वर्ल्डवाइड बागी 4 ने अब तक किया इतना कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने वर्ल्डवाइड 65.00 करोड़ की कमाई की है, जो बेहद कम है. एक्शन ड्रामा को 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
किस दिन बागी 4 ने कितनी कमाई की (भारत में)
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 0.01 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection- 45.86 करोड़
बागी 4 के बारे में
बागी 4, एक एक्शन थ्रिलर है, जो ए. हर्ष की ओर से निर्देशित है और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू हैं, जो हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं. यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है और 2013 की तमिल फिल्म ऐंथू ऐंथू ऐंथू का रीमेक है.
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh की चमकी किस्मत, बॉर्डर 2 के बाद हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, कन्नड़ स्टार संग एक्टिंग नहीं करेंगे ये काम
