Baaghi 4 Box Office Collection Day 9: धड़ाम से गिरी टाइगर श्रॉफ की बागी 4, कलेक्शन रह गया बेहद कम

Baaghi 4 Box Office Collection Day 9: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त स्टारर बागी 4 सिनेमाघरों में कमाई के मामले में सुस्त पड़ गई है. फिल्म अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. आइये जानते हैं 9 दिनों में इसकी टोटल कमाई कितनी रही.

By Ashish Lata | September 13, 2025 12:12 PM

Baaghi 4 Box Office Collection Day 9: 5 सितंबर 2025, सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. बड़े पर्दे पर एक-दो नहीं, बल्कि तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. जिसमें टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा ‘बागी 4’, विवेक अग्निहोत्री की राजनीतिक ड्रामा ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड की हॉरर थ्रिलर ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट’ शामिल है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार, ‘बागी 4’ ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को पछाड़ दिया. आइये जानते हैं 9 दिनों में इसका कलेक्शन कितना रहा.

बागी 4 ने 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार यानी 9वें दिन शुरुआती रिपोर्ट में अभी तक 0.1 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 45.86 करोड़ हो गया. हालांकि रात तक ये आंकड़े बढ़ेंगे. वहीं इसी के साथ रिलीज हुई बंगाल फाइल्स अभी तक 11 करोड़ के आसपास जूझ रही है. 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 63.50 करोड़ की कमाई की है. बागी 4 में सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

किस दिन बागी 4 ने कितनी कमाई की (भारत में)

  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 0.01 करोड़

Baaghi 4 Box Office Collection- 45.86 करोड़

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh की चमकी किस्मत, बॉर्डर 2 के बाद हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, कन्नड़ स्टार संग एक्टिंग नहीं करेंगे ये काम