Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: सात दिनों में फुस्स हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म की हालत, जानें डे वाइज टोटल कलेक्शन
Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त स्टारर बागी 4 ने सातवें दिन तक 42.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जानें अब तक की कमाई और फिल्म का अगला टारगेट.
Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. ए. हर्ष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. आइए जानते हैं सातवें दिन तक का कलेक्शन.
बागी 4 के सातवें दिन का कलेक्शन
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन 0.03 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 42.07 करोड़ रुपये हो गया. ओपनिंग डे पर इसने 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन हर दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज हो रही है.
अब तक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट (भारत नेट कलेक्शन)
Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 12 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: 9.25 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: 10 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: 0.03 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: 4 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: 2.29 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: 0.03 करोड़ (Early Reports)
Baaghi 4 Box Office Collection- 42.07 करोड़
बागी 4 का प्रदर्शन और टाइगर श्रॉफ का रिकॉर्ड
भले ही फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई हो, लेकिन इसने टाइगर श्रॉफ की ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ (₹38.57 करोड़) और ‘मुन्ना माइकल’ (₹32.88 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अब इसका अगला टारगेट उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (₹48.2 करोड़) को पीछे छोड़ना है.
फिल्म की कहानी
‘बागी 4’ की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) की है, जो एक भयानक ट्रेन दुर्घटना में बच जाता है लेकिन मानसिक भ्रम का शिकार हो जाता है. उसे हर जगह अलीखा (हरनाज संधू) नजर आती है और वह सबको बताता है कि वह उससे बेहद प्यार करती है. तभी कहानी में एंट्री होती है चाको (संजय दत्त) की. फिल्म की कहानी तमिल फिल्म “अइथु अइथु अइथु” से मिलती-जुलती कही जा रही है.
