Akshara Singh New Bhojpuri Song: नए गाने ‘झुमका सवा लाख के’ में अक्षरा सिंह का ग्लैमरस अवतार, एक्सप्रेशंस और डांस ने मचाया तहलका
Akshara Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘झुमका सवा लाख के’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. खूबसूरत एक्सप्रेशंस, एनर्जेटिक डांस और शानदार म्यूजिक ने फैंस का दिल जीत लिया.
Akshara Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर अपने नए भोजपुरी गाने ‘झुमका सवा लाख के’ के साथ सुर्खियों में हैं. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह की खूबसूरत अदाएं, दमदार एक्सप्रेशंस और एनर्जेटिक डांस मूव्स ने फैंस को एक बार फिर दीवाना बना दिया है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
एक्सप्रेशंस और ग्लैमर ने बढ़ाया गाने का क्रेज
‘झुमका सवा लाख के’ में अक्षरा सिंह का ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. गाने में उनके फेस एक्सप्रेशंस, आई कॉन्टैक्ट और ग्रेसफुल मूव्स कहानी को और भी आकर्षक बना देते हैं. हर फ्रेम में अक्षरा की स्क्रीन प्रेजेंस गाने की जान बनकर सामने आती है.
इस गाने का म्यूजिक काफी कैची है, जो पहली बार सुनते ही जुबान पर चढ़ जाता है. बीट्स के साथ अक्षरा सिंह का कॉन्फिडेंट डांस परफॉर्मेंस गाने को रिपीट मोड पर सुनने लायक बना देता है. कोरियोग्राफी सिंपल लेकिन एनर्जेटिक है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है.
यही वजह है कि गाना रिलीज के 11 घंटे के भीतर ही 25 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स बटोर चूका है.
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
गाने के रिलीज होते ही फैंस कमेंट सेक्शन में अक्षरा सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उनके एक्सप्रेशंस का दीवाना है तो कोई उनके डांस स्टेप्स की सराहना कर रहा है. कई यूजर्स ने रेड हार्ट और फायर इमोजी भी बनाए हैं.
कुल मिलाकर, ‘झुमका सवा लाख के’ अक्षरा सिंह के फैंस के लिए एक ट्रीट साबित हो रहा है और आने वाले दिनों में इसके व्यज और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
गाने की शानदार टीम
- गायक :- अक्षरा सिंह
- गीत:-रवि चौहान
- संगीत निर्देशक:- कान्हा सिंह
- निदेशक:-एमके गुप्ता जॉय
- कोरियोग्राफर:- एमके गुप्ता जॉय
- कैमरा:-मनोज विश्वकर्मा
- जिम्बल ऑपरेटर:- साजन कुमार
- संपादक:- प्रवीण कुमार (कमला द पोस्ट स्टूडियो)
- दी:-रोहित सिंह
